बैंक मैनजेर के ही खाते से सायबर चोर ने उड़ा लिए 30 हजार

मुंबई लाइव बार बार आपसे अपील करता है और इस बार भी कर रहा है कि जब भी कोई अज्ञात फोन करने वाला आपसे फोन करके आपके डेबिट कार्ड की कोई भी जानकारी मांगे तो तुरंत सावधान हो जाएं और उसे कुछ भी जानकारी न दें। इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें।

बैंक मैनजेर के ही खाते से सायबर चोर ने उड़ा लिए 30 हजार
SHARES

मालाड इलाके में रहने वाले एक बैंक रिटायर्ड मैनेजर सायबर अपराध का शिकार हो गये। बैंक मैनेजर के खाते से सायबर चोट ने 30 हजार रुपए निकाल लिए, जब इस ट्रांजेक्शन का मैसेज  मैनेजर साहब को उनके मोबाइल पर आया तब उन्हें इस बात का पता चला। इसके बाद उन्होंने तत्काल अपना कार्ड ब्लॉक करा दिया।  

क्या है मामला?
मालाड के एसवी रोड पर रहने वाले बैंक मैनेजर सुरेश सावंत (69) अभी हाल ही में रिटायर हुए हैं। 10 जनवरी को उन्हें एक अज्ञात फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह स्टेट बैंक से बोल रहा है, आपका पुराना डेबिट कार्ड ब्लॉक करा दिया गया है और नया चिप वाला डेबिट कार्ड बनाया जाएगा। इसीलिए कार्ड की जानकारी उन्हें दें। सावंत ने बिना कुछ सोचे समझे अपने डेबिट कार्ड की जानकारी फोन करने वाले को दे दी। इसके कुछ ही देर में सावंत के फोन पर दो मैसेज आये जिसमें दो बार 15-15 हजार रुपए निकाले जाने की सूचना दी गयी थी।

जब सावंत ने उस अज्ञात नंबर पर फिर से फोन किया तो वह फोन बंद आने लगा। सावंत ने तत्काल अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक करवा दिया। इसके बाद सावंत ने इसकी शिकायत मालाड पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुंबई लाइव की अपील 
मुंबई लाइव बार बार आपसे अपील करता है और इस बार भी कर रहा है कि जब भी कोई अज्ञात फोन करने वाला आपसे फोन करके आपके डेबिट कार्ड की कोई भी जानकारी मांगे तो तुरंत सावधान हो जाएं और उसे कुछ भी जानकारी न दें। इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें। आपको बता दें कि कभी भी कोई बैंक वाला आपसे आपके बैंक और डेबिट कार्ड की जानकारी नहीं मांगता है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें