बिल्डर रियाज भाटी के खिलाफ फिरौती का मामला दर्ज


बिल्डर रियाज भाटी के खिलाफ फिरौती का मामला दर्ज
SHARES

थाने की एंटी एक्सटॉरशन सेल (AEC) ने बिल्डर और MCA के सदस्य रियाज भाटी सहित छह लोगों के खिलाफ फिरौती से जुड़े मामले में शिकायत दर्ज की है। भाटी के अलावा जो लोग गिरफ्तार हुए हैं उनमें कमल जडवाणी, अफगान खान का भी नाम शामिल है। बता दें की रियाज भाटी पर भगौड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गैंग से जुड़े होने का आरोप लग चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के खुलासे के बाद की गयी।


जबरन जमीन हथियार का आरोप 

अंग्रेजी अख़बार मिड डे के अनुसार 2012 में बिल्डर सूरजीत रायन ने भाटी सहित दो अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया था। सुरजीत द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार अंबरनाथ निवासी सूरजीत रायन ने अंधेरी के व्यू सोसायटी स्टेडियम का  पुनर्विकास करने के लिए म्हाडा से लिया था। सुरजीत ने इस काम में कमल जडवाणी को शमिल किया। जडवाणी ने सुरजीत को विश्वास में लेते हुए इसी काम में रियाज भाटी और अफगान खान को भी शामिल करवाया। इसके बाद जडवाणी, रियाज भाटी और अफगान खान तीनों मिलकर सुरजीत से ही यह कमा छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे। यही नहीं आरोप है कि इसके लिए पकिस्तान से छोटा शकील से भी धमकी दिलवाई गयी। मिड डे के मुताबिक भाटी और खान ने रेयान के 4500 वर्ग फुट जमीन जिसकी कीमत 50 करोड़ थी उस पर जबरन कब्ज़ा भी कर लिया था। रेयान ने इन तीनों के खिलाफ पुलिस शिकायत भी की थी।


 भाटी पहले भी हो चूका है गिरफ्तार 

इसके पहले भी रियाज भाटी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद अक्टूबर 2015 में जाली पासपोर्ट मामले में सहार एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया जा चूका है।

भाटी भाजपाई है? 

आपको बता दें कि रियाज भाटी एक बिल्डर है और विपक्षी पार्टियां भी बार बार यह आरोप लगातीं रहीं हैं कि भाटी का बीजेपी के कई बड़े नेताओं से बेहद करीबी ताल्लुक है। यही नहीं रियाज का नाम 2007 और 2008 में खंडाला में हुई गोलीबारी मामले में भी नाम सामने आया था।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें