चोरी का मोबाइल खरीदने और बेचने पर हुई जेल

मुंबई लाइव भी लोगों से यह अपील करता है कि बिना किसी बिल अथवा डॉक्युमेंट्स के कोई भी मोबाइल किसी अज्ञात लोगों से न खरीदें यह काफी महंगा पड़ सकता है।

चोरी का मोबाइल खरीदने और बेचने पर हुई जेल
SHARES

वाशी पुलिस ने चोरी का मोबइल खरीदने के आरोप में 23 वर्षीय युवक बशीर शमसुद्दीन शेख को गिरफ्तार किया है। शेख को एक अनजान व्यक्ति ने महंगा मोबाइल सस्ते कीमत पर बेचा था, जिसे शेख ने भी बिना किसी जांच पड़ताल के खरीद लिया था।

क्या था मामला?
बताया जाता है कि गोवंडी में रहने वाले 37 वर्षीय शंकर सोनू केशव  5 सितंबर 2018 को जब ट्रेन से जुई नगर से वाशी जा रहे थे। उस समय किसी ने भीड़ का फायदा उठा कर उनका मोबाइल चोरी कर लिया था। शंकर ने इसकी कम्प्लेन रेलवे पुलिस में दर्ज कराई, कई दिनों के बाद रेलवे पुलिस की तरफ से कुछ जांच न होता देखा शंकर ने इसकी शिकायत वाशी पुलिस स्टेशन में की।

वाशी पुलिस ने जांच शुरू करते हुए मोबाइल का IMEI नंबर सर्विलांस पर रख दिया। दो महीने बाद केशव का फोन चालू हुआ, जब पुलिस ने फोन का लोकेशन ट्रेस किया तो फोन गोवंडी में होने की जानकारी मिली।  पुलिस ने संबंधित नंबर पर फोन किया तो फोन पर कोई मुशर्रफ मुख्तार शेख के होने की पुष्टी हुई। पुलिस ने मुशर्रफ को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन आने को कहा।

पूछताछ में पुलिस को मुशर्रफ ने बताया कि उसे यह मोबाइल उसके मित्र ऑटो चालक बशीर शेख ने पांच महीना पहले बेचा था। साथ ही मुशर्रफ ने पुलिस को यह भी बताया कि उसे इस मोबाइल का कोई बिल भी नहीं दिया गया था। जब पुलिस ने बशीर को उठा कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि गोवंडी रेलवे स्टेशन के करीब ही उसे यह मोबाइल एक अनजान शख्स ने बेचा था, और उसने महंगा मोबाइल सस्ते में मिलने की लालच में खरीद लिया था। और उसके बाद बशीर ने और अधिक पैसे में यह मोबाइल मुशर्रफ को बेच दिया।

चोरी का मोबाइल खरीदने और बेचने के आरोप में पुलिस ने बशीर के खिलाफ आईपीसी की धारा 389, 411 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।  

मुंबई लाइव भी लोगों से यह अपील करता है कि बिना किसी बिल अथवा डॉक्युमेंट्स के कोई भी मोबाइल किसी अज्ञात लोगों से न खरीदें यह काफी महंगा पड़ सकता है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें