लुटमार करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश


लुटमार करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश
SHARES

मुंबई दहिसर पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह का खुलासा किया है, जिसके पास कई ऐसे कारनामे दर्ज है जो दुकानों के शटर को तोड़कर उसके अंदर रखे सामानों और नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो जाते थे।

पुलिस की गिरफ्त में आए दो बदमाशों के नाम विक्रम परमार (24) और धर्मेश सिरोया (19) है, जिन्हे पालघर जिले के गोखिवरे से दहिसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों आरोपियों के अलावा महावीर कुमावत नामक एक अन्य आरोपी भी इस गिरोह में शामिल हैं, जो सेंधमारी और लूटपाट की घटना को अंजाम देता था।

इन सभी के खिलाफ चितलसर, नारपोली, दहिसर, मालाड और ठाणे के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में चोरी, सेंधमारी और लूटपाट करने के दर्जनों मामले दर्ज हैं। इन बदमाशों ने छह जून को दहिसर के सुकरवाड़ी में एक दुकान का शटर तोड़ कर तीन लाख रुपये के सामान लेकर चंपत हो गए थे।फिलहाल दहिसर पुलिस अब कई जगहों की जानकारी लेकर आरोपियो के गुनाहों से पर्दा खोलने में जुट गई है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें