सतर्क आरपीएफ !


SHARES

बोरिवली - देश में मौजूदा हालात और उरण में देखे गये तीन संदिग्धों के मद्देनजर मुंबई को जब से हाईअलर्ट पर रखा गया हैं तब से बोरीवली रेलवे पुलिस कुछ ज्यादा ही सतर्क हो गयी है।

गौर से देखिये इन आरपीएफ के जवानों को...हाथ में हथियार साथ में डॉग लिए कैसे बोरीवली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक एक बैग और कचरा पेटी की चेकिंग कर रहे हैं...हाईअलर्ट पर सतर्क हुए यह सभी जवान इस मेल में भी घुस कर चालू डब्बे से लेकर एसी और स्लीपर की भी जांच कर रहे हैं... इतना ही नहीं इन जवान मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन को भी नहीं छोड़ा।

पिछले 4 दिन से डॉग स्कॉड और जीआरपी की मदत से आरपीएफ के जवान बोरीवली रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में यात्रियों और उनके बैग की चेकिंग कर रहे हैं।।

राजीव सिंह सलारिया(बरिष्ठ पुलिस निरीक्षक) - आरपीएफ के जवान सुरक्षा को लेकर हमेशा तैनात रहते हैं और हर रोज चेकिंग चालू रहता हैं, लेकिन जब मुंबई को हाईअलर्ट पर रखा गया है, तब से हम सब और ज्यादा चौकन्ने हो गए हैं। साथ ही चेकिंग के दौरान डॉगस्कॉड का भी सहारा ले रहे हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें