शिवसेना नेता नीलम गोर्हे को धमकी देने वाला गिरफ्तार


शिवसेना नेता नीलम गोर्हे को धमकी देने वाला गिरफ्तार
SHARES

विलेपार्ले – शिवसेना नेता नीलम गोर्हे को जान से मारने की धमकी देने के मामले में दीपक कुमार गुप्ता नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दीपक कुमार को विलेपार्ले पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दीपक ने नीलम गोर्हे को ही नहीं बल्कि एनसीपी की विधायक विद्या चव्हाण, बीजेपी विधायक मंदा म्हात्रे कोड भी इसी तरह की धमकी दी थी। इसी तरह के एक मामले में जब विधायक अनिल गीते ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी तो पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार किया था। 

अपने आप को आरटीआई एक्टिविस्ट बताने वाला दीपक कुमार जलगांव में काफी कुख्यात है। एक सप्ताह पहले विद्या चव्हाण ने भी विलेपार्ले पुलिस स्टेशन में इस बाबत शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने दीपक को जलगांव से गिरफ्तार किया। दीपक के पास से पुलिस ने मोबाइल और सात सिम कार्ड बरामद किया है। पुलिस को शक है कि इसी मोबाइल से दीपक कुमार लोगों को धमकी देता था। पुलिस ने दीपक को अंधेरी कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने उसे 4 तारीख तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया। 

बता दें की शिवसेना की प्रवक्ता नीलम गोर्हे को मंगलवार फोन पर रेप करने और जान से मारने की धमकी मिली थी जिससे मद्देनजर पुणे और मुंबई में पुलिस ने अज्ञात शख्स के विरुद्ध शिकायत दर्ज किया था और मामले की जांच में जुटी थी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें