करोड़ो रूपए के धोखाधड़ी मामले में रूबी मिल के संचालक और बैंक का अधिकारी गिरफ्तार


करोड़ो रूपए के धोखाधड़ी मामले में रूबी मिल के संचालक और बैंक का अधिकारी गिरफ्तार
SHARES

280 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने रूबी मिल के संचालक सहित बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी और एक कंपनी के प्रमोटर को गिरफ्तार किया। इस मामले में सीबीआई ने भरत शाह, अजय गुप्ता और एसबीआई के पीआर मैनेजर वी कदम को गिरफ्तार किया गया है।

साल 2011 और 2012 में राजपूत रिटेल लिमिटेड के संचालक अजय गुप्ता ने और उसके भाई ने एसबीआई के पास प्रॉपर्टी की बढती कीमतों को दिखाकर लोन लिया था।

सीबीआई ने बताया कि बैंक से लोन के पैसे का कुछ हिस्सा दादर स्थित रूबी मिल के तीन फ्लोर को खरीदने के लिए रूबी मिल के संचालक भारत शाह को दिया गया था लकिन इसके लिए कुछ एग्रीमेंट नहीं हुआ था।

यही नहीं पवई और तारापुर के किसी प्रॉपर्टी को भी खरीदने के लिए गुप्ता बंधुओ ने एसबीआई के पास लोन लिया था, जिसके लिए इन्होने लोन के दस्तावेजों में भी हेरफेर किया था।

इन दोनों संपत्तियों को खरीदने के अलावा गुप्ता ने दादर के रूबी मिल बिल्डिंग के तीन फ्लोर को लेने के भी 155 करोड़ का कर्ज लिया था। साथ ही जब पैसे मिले तो शाह ने 54 करोड़ रूपये गुप्ता को वापस भी किया।

सीबीआई का आरोप है कि शाह और गुप्ता ने इन तीन फ्लोर की बिक्री के लिए किसी भी प्रकार का कोई एग्रीमेंट भी नहीं किया है, शाह पर आरोप है कि उसने 54 करोड़ रूपये जो गुप्ता के बाद बाकी के बचे 101 करोड़ रूपये 2012 से उपयोग कर रहे थे।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें