दादर मर्डर केस में तीसरी आरोपी गिरफ्तार


दादर मर्डर केस में तीसरी आरोपी गिरफ्तार
SHARES
पिछले गुरूवार को देवी विसर्जन के समय हुए जगदीश कदम हत्या मामले में फरार आरोपी नासिर शेख (21) को शिवाजी पार्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नासिर एक कुख्यात अपराधी है जिसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।



क्या था मामला?

दादर चौपाटी पर दुर्गा विसर्जन के समय मानखुर्द के जय भवानी महिला उत्सव मंडल और धारावी के जय अंबे मित्र मंडल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के चलते झगड़ा जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गया। इस मारपीट में जय भवानी महिला उत्सव मंडल के कार्यकर्ता जगदीश नंदू पर जय अंबे मित्र मंडल के तीन सदस्यों अविनाश अशोक नलावडे (19), रैपर उर्फ समीर नासीर शेख(21) और स्टॉलिन यशवंत पुजारी (19) ने हमला कर दिया। यही नहीं इन तीनों ने जगदीश के सिर पर बीयर के बॉटल से मार कर उसे घायल कर दिया। इस हमले में जगदीश बुरी तरह से घायल हो गया।

इस मारपीट की सूचना शिवाजी पार्क पुलिस को दी गयी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल जगदीश को केईएम अस्पताल दाखिल कराया साथ ही अविनाश और स्टॉलिन को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन नासिर मौके से भागने मर कामियाब रहा। दुर्भाग्यवश जगदीश की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि भगा हुआ आरोपी नासिर एक कुख्यात अपराधी है, उसके ऊपर ठाणे के शाहूजी नगर पुलिस में तीन केस दर्ज हैं, शाहूजी नगर पुलिस को भी नासिर की तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर शाहूजी नगर पुलिस की क्राइम ब्रांच आरोपी नासिर को ठाणे से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने नासिर को शिवाजी नगर पुलिस को सौंप दिया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें