भारतीय शराब से हेराफेरी करनेवालो का पर्दाफाश


भारतीय शराब से हेराफेरी करनेवालो का पर्दाफाश
SHARES

चारकोप - मुंबई आबकारी विभागद्वारा पकडे़ गए ये विदेशी बोतलों में भारत में बने शराब मुंबई उपनगर के चारकोप इलाके में बनाये जाते थे। मुंबई में होने वाली हाई प्रोफाइल शादी, इवेंट और पार्टीयों में विदेशी ब्रांड के नाम पर महंगी रकम में बेच दी जाती थी। जाँच अधिकारी वैभव वैद्य ने बताया की अवकारी विभाग को खबर मिली थी की चारकोप के सेक्टर नंबर 8 में स्थित साई सिद्धि नाम के बिल्डिंग में कुछ लोग इंडियन शराब को विदेशी शराब के महंगे ब्रांड की बोतल में भर कर काला धंधा कर रहे हैं। जानकरी मिलाने के बाद अवकारी विभाग के अधिकारियों ने आरोपी के घर में रेड डाली
जांच टीम ने 12 नवंबर को जब आरोपी के घर में रेड डाली तो इंडियन और विदेशी ब्रांड के 70 बोतल शराब मिले। जिसमे 20 विदेशी ब्रांड की खाली बोतल थी। जाँच अधिकारी ने बताया की भरत वीरजी पटेल नाम का आरोपी अपने घर से ही इंडियन शराब को विदेशी शराब के बोतल में भर कर बेचने का काम करता था, अगर कोई पूछता था तो आरोपी अपने कस्टमर को कहता था की मुंबई एअरपोर्ट से मैं विदेशी शराब लाता हूँ । फ़िलहाल अवकारी विभाग के अधिकारी अवैध शराब व स्टिकर्स जप्त कर इस गोरख धंधे को चलाने वाला मुख्या सरगना की तलास कर रही हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें