बाइक चोर निकला साइंस का टॉपर


बाइक चोर निकला साइंस का टॉपर
SHARES

पिछले वर्ष बारहवीं की परीक्षा में जिस छात्र ने 98.50 प्रतिशत अंक लाकर अपने मां-बाप का सिर गर्व से ऊँचा किया था उसी छात्र की करतूत के कारण से आज मां बाप उसे अपना बेटा मानने से इनकार कर रहे हैं। और इसी करतूत के कारण छात्र एमआईडीसी पुलिस की हिरासत में है।

अँधेरी पूर्व के एमआईडीसी इलाके का रहने वाला जयकिशन सिंह एक होनहार छात्र था। अपने पिता की तरह डॉक्टर बनने का सपना देखने वाला जयकिशन पढ़ने लिखने में काफी होशियार था। जयकिशन ने 2016 में बारहवीं में साइंस वर्ग में 98.50 फीसदी अंक हासिल कर अपने स्कूल में टॉप किया था। 

लेकिन जयकिशन गलत लोगों की संगत में पड़ कर नशा करने लगा। यही नहीं नशे की लत को पूरा करने के लिए जयकिशन दो पहिया वाहनों की चोरी भी करने लगा। जयकिशन मोटर साइकिल चुरा कर उसे ऑनलाइन बिक्री साईट olx पर बेच देता था। बाइक चोरी की घटना को बढ़ता देख जब पुलिस ने इसकी छानबीन जारी की तो पुलिस के हत्थे जयकिशन चढ़ गया। चोरी के मामले में एमआईडीसी पुलिस ने जयकिशन को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें