बीएमसी को ले डूबी शिवसेना-बीजेपी ?


बीएमसी को ले डूबी शिवसेना-बीजेपी ?
SHARES

मुंबई - 500 स्क्वेयर फिट के घरों का संपत्ति कर रद्द होगा और 700 वर्ग फिट के घरों के कर को सहूलियत मिलेगी, इस तरह का आश्वासन शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिया है। यह छूट और सहूलियत जाहिर करके भविष्य में करोड़ों रुपए के बीएमसी के राजस्व पर पानी फिरने वाला है। एक्साइज ड्यूटी रद्द करने से लगभग 7000 से 7500 करोड़ का राजस्व कम होगा। आखिरकार सवाल खड़ा हो रहा है कि चुनाव से पहले बीजेपी और शिवसेना बीएमसी को गड्ढें में डालने की तैयारी में जुट गई है। 
मुंबई में 500 स्क्वेयर फिट के घरों से लगभग 350 करोड़ रुपए का संपत्ति कर मिलता है। पर भविष्य में इसे रद्द करने से 300 से 350 करोड़ का चूना लगने वाला है। साथ ही 700 वर्ग फिट तक के घरों को सहूलियत देने से कई करोड़ का नुकसान होने वाला है। 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें