शिवसेना ने आईटी सेल के रमेश सोलंकी ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

रमेश सोलंकी का कहना है की नेटफ्लिक्स हिंदुओं और भारत को बदनाम कर रहा है।

शिवसेना ने आईटी सेल के रमेश सोलंकी ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
SHARES

शिवसेना आईटी सेल के सदस्य रमेश सोलंकी ने एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में नेटफ्लिक्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।  रमेश सोलंकी का कहना है की नेटफ्लिक्स हिंदुओं और भारत को बदनाम कर रहा है।   नेटफ्लिक्स एक अमेरिकन मीडिया सर्विस प्रोवाइडर और कंपनी प्रोडक्शन है। नेटफ्लिक्स का कारोबार पिछलें कुछ समय से भारत में बढ़ गया है।  मशहुर बेव सीरीज सेक्रेड्स गेम्स भी नेटफ्लिक्स ने ही बनाई थी।

इसके पहले भी नेटफ्लिक्स की कई सीरीज विवादों में रही है। हुमा कैरैशी की लैला का भी कई लोगों ने विरोध किया था। नेटफ्लिक्स ने पहले इसके पहले घुल जैसी कई अच्छी बेवसीरीज भी दे चुका है। भारत में पिछलें कुछ महिनों में नेटफ्लिक्स के कारोबार में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है जिससे उसके ग्राहक भी बढ़ रहे है।

टिकटॉक पर वायरल वीडियों की भी की थी शिकायत

शिवसेना सदस्य रमेश सोलंकी ने कुछ दिनों पहले टिकटॉक पर वायरल हुए वीडियो के बाद उसके आरोपियों पर कार्रवाई करने के संबंध में एक एफआइआर दर्ज करवायी थी। दरअसल टिकटॉक पर बने इस वीडियो में मॉबलिंचिंग का शिकार हुए तबरेज अंसारी की हत्या का बदला लेते समय ये कहा गया है कि 'मार तो दिया तुमने तबरेज को लेकिन अगर उसका बेटा कल बदला ले तो यह मत कहना कि मुसलमान आतंकवादी है।इस वीडियो को पोस्ट करने वाले युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी थी।

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें