उद्धव ठाकरे का कार्टून किया शेयर, शिव सेना कार्यकर्ताओं ने 62 साल के रिटायर नौसेना अधिकारी को पीटा


उद्धव ठाकरे का कार्टून किया शेयर, शिव सेना कार्यकर्ताओं ने 62 साल के रिटायर नौसेना अधिकारी को पीटा
SHARES

एक तरफ़ जहां कंगना रनौत (kangana ranaut) मामले में शिव सेना (shiv sena) की चारों ओर भद्द पिट रही थी तो वहीं अब एक और मामला सामने आने के बाद शिव सेना को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) के खिलाफ एक कार्टून को फॉर्वर्ड करने पर शिव सेना (shiv sena) के करीब दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने एक नौसेना के पूर्व अधिकारी को पीट(shiv sena workers beaten a retired officer) दिया। घायल अधिकारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में शिवसेना नेता कमलेश कदम (kamlesh kadam) समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। रिटायर्ड अधिकारी का नाम मदन शर्मा (madan sharma) है जिनकी उम्र 65 साल है।

अधिकारी के मुताबिक, सुबह उनके बिल्डिंग में 8 लोग आए और उनके साथ मारपीट की। जिससे शर्मा की आंख में चोट लग गई।

बताया जाता है कि मदन शर्मा ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप (whatsaap group) में ठाकरे पर एक कार्टून (cartoon) भेजा था। जिसके बाद कांदिवली लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स (kandiwali lokhandwala complex) में स्थित उनके घर पर लोग आ गए।

पूर्व अधिकारी की बेटी शीला शर्मा ने कहा कि कार्टून को फॉर्वर्ड करने के चलते उन्हें धमकी मिली थी। शिवसेना के लोगों ने मेरे पिताजी पर हमला किया। बाद में, पुलिस हमारे निवास पर आई और मेरे पिता को अपने साथ ले जाने पर जोर दिया। इस मामले में हमने केस दर्ज करा दिया है।

वहीं पूर्व अधिकारी मदन शर्मा ने कहा कि कार्टून फॉर्वर्ड करने के चलते मुझे धमकी भरे कॉल आने लगे जिसके बाद मुझ पर हमला किया गया।

शर्मा के अनुसार मैंने अपनी पूरी जिंदगी देश के लिए काम किया है। इस तरह की सरकार का अस्तित्व नहीं होना चाहिए।

कांदिवली पुलिस ने बताया कि, इस मामले में शिवसेना के कमलेश कदम समेत चार लोगों को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया है। वहीं आगे की जांच चल रही है।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री कंगना रनौत (actor kangana ranaut) ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार का आतंक और अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है। केंद्र सरकार को दखल देेना चाहिए और लोगों के मानवीय अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए, जय हिंद।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें