पुलिस अधिकारी की पत्नी की हत्या का मामला, बेटा ही निकला मां का हत्यारा


पुलिस अधिकारी की पत्नी की हत्या का मामला, बेटा ही निकला मां का हत्यारा
SHARES

मुंबई के खार में हुए पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर गणोरे की पत्नी की हत्या के मामले में एक बहुत बड़ा चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। जैसे की आशंका जताई जा रही थी ठीक वैसा ही हुआ। गणोरे की पत्नी का हत्यारा उसका बेटा सिद्धांत ही निकला। आरोपी सिद्धांत को गुरुवार को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है। वह मां की हत्या के बाद भागकर जोधपुर आ गया तथा स्टेशन के पास एक होटल में ठहरा था।


सिद्धांत ने जोधपुर पुलिस को कैमरा के सामने बयान दिया। इस बयान में उसने खुलासा किया कि वह मां-बाप के रोज रोज के झगड़ों से परेशान हो गया था। साथ ही उसकी मां उसे बार बार पढ़ने के लिए टोकती रहती थी और उसे मोबाइल पर बात करने से भी मना करती। सिद्धांत ने आगे बताया कि गत मंगलवार को भी मां ने उसे मोबाइल पर बात करने से टोका था, जिससे उसे गुस्सा आ गया और मां को मार डाला।  हत्या करने के बाद सिद्धांत ने घर से पैसे चुराए और अलग अलग ट्रेनों के माध्यम से जोधपुर पहुंचा, जहाँ वह धूम होटल में रुका हुआ था।



 जांच में मुंबई पुलिस को खबर मिली कि पुलिस निरीक्षक गणोरे के बेटे सिद्धांत को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तत्काल मुंबई से तीन ऑफिसरों की टीम रवाना हो गई है। रश्मि ने आगे बताया कि इस मामले में हमने जोधपुर पुलिस की भी सहायता ली। हमने उसे सिद्धांत की फोटो भेजी जिसके पहचान के आधार पर उन्होंने सिद्धांत को होटल से गिरफ्तार किया। प्रवक्ता और डीसीपी, रश्मि करंदीकर

गौरतलब है कि मुंबई की खार थाना पुलिस के निरीक्षक ज्ञानेश्वर गणोरे की पत्नी दीपाली की हत्या सांताक्रूज में गत मंगलवार रात को कर दी गई थी। साथ ही बेटा लापता बताया जा रहा था। उक्त पुलिस निरीक्षक शीना बोरा हत्याकांड की जांच टीम का हिस्सा रह चुके हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें