जुतों में रखकर सोने की तस्करी करनेवाले गिरफ्तार

जार मोईन नाम के इस आरोपी को एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार किया गया।

जुतों में रखकर सोने की तस्करी करनेवाले गिरफ्तार
SHARES

बैंकॉक से खरीदे दए सोने को जुतों में छुपाकर मुंबई लानेवाले एक शख्स को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। मजार मोईन नाम के इस आरोपी को एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार किया गया। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आरोपी के पास से 2 किलों की बिस्किट बरामद की है।

भारत में सोने की किमत बढ़ी

भारत में सोने की किमत फिर से बढ़ने लगी है। जिसके कारण आरोपी बैकॉक से सस्ते में सोना लाकर उस भारत में बेचता था। आरोपी ने इसकी कबूली कस्टम अधिकारियों के सामने दी। आरोपी ने अपने जुतों में ही एक किलों के सोने की एक लादी रखकर एयरपोर्ट पर पहुंचा। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसके पास से दो सोने की बिस्कीट बरामद की। इन दोनों सोने की बिस्कीट की किमत 56 लाख 12 हजार रुपये है।

आरोपी पर कस्टम विभाग कानून1962 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


यह भी पढ़े- मध्य रेलवे पर लोकल में पत्थरबाजी,एक महिला गंभीर रुप से जख्मी!

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें