महिला ने पिछाकर पकड़ा चोर को


महिला ने पिछाकर पकड़ा चोर को
SHARES

रास्ते में लोगों को अपनी चालाकी का शिकार बनाकर उनके पास से उनकी किमती ज्वेलरी लेकर फरार होनेवाले एक चोर को एक महिला ने पिछा कर पकड़ा। इस आरोपी का नाम नरेश परमार (19) बताया जा रहा है। मुलुंड पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की है और इसके साथ ही नरेश परमार के अन्य साथी की भी तलाश कर रही है।


क्या है मामला
मालाड इलाके में रहनेवाली सामाजिक कार्यकर्ता रंजना काले, बुधवार को मुलुंड के भक्तिमार्ग से घर जा रही थी। उस समय एक डॉक्टर सड़क पर फोन से बात कर रहे जा रहा था। परमार और उनके सहयोगियों, जो दोपहिया पर सवार होकर आ रहे थे, उन्होने डॉक्टर का मोबाइल छिन लिया और फरार हो गए। काले ने चोरों को पिछा किया लेकिन जब तक वह उनके पास पहुंचती वो काफी लंबा जा चुके थे। काले ने रिक्शा लिया और लुटेरों को पिछा किया। आरोपियों को जरा भी शक नहीं हुआ की काले उनका पिछा कर रही है।

यह भी पढ़े- अज्ञात शख्स के कारण मध्य रेलवे की सेवा 20 मिनट तक रही प्रभावित

कुछ दुर पर जाकर लुटेरे एक दुकान पर उतरे , एक ओरीप कुछ लेने के लिए दुकान पर उतरा। इसी दरम्यार काले ने परमान को फोन के साथ देखा, काले ने तुरंत ही परमार को पकड़ा हालांकी की इन सब के बीच परमार का साथी भागने में कामयाब हो गया।

काले ने मुलुंड पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, फिलहार पुलिस ने परमार को गिरफ्तार कर लिया हौ और उसके साथी की तलाश जारी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें