बच्चों पर बुरी नजर डालने वाले अब तुम्हारी खैर नहीं, पुलिस ने की यह पहल

पुलिस की इस पहल से बच्चों और अभिभावकों में सुरक्षा की भावना जागृत होगी।

बच्चों पर बुरी नजर डालने वाले अब तुम्हारी खैर नहीं,  पुलिस ने की यह पहल
SHARES

आए दिन छोटे बच्चों के साथ होने वाले दुष्कर्म की घटना को देखते हुए पुलिस विभाग ने कड़े कदम उठाते हुए अब अलग से पॉक्सो यूनिट की शुरुआत की है। जल्द ही इसे मुंबई के सभी 94 पुलिस स्टेशनों में इस यूनिट की स्थापना की जायेगी। मुंबई के पुलिस कमिश्नर दत्ता पडसलगीकर की अगुवाई में शुरू हुयी इस यूनिट के मद्देनजर आशा जताई जा रही है कि इससे बच्चों के साथ होने वाली दुष्कर्म की घटना में काफी कमी आएगी। इसी संदर्भ में 'मजलिस' नामकी एक सामजिक संस्था सभी पुलिस स्टेशनों के कुछ चुनिंदा पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग देने का भी काम कर रही है।

कैसे होगा पॉक्सो यूनिट?

  • मुंबई के सभी 94 पुलिस स्टेशनों पर होगी पॉक्सो यूनिट
  • इस यूनिट के अंतर्गत पॉक्सो केस का जल्द से जल्द होगा निबटारा
  • हर यूनिट में होंगे 8 सदस्य
  • महिला सदस्य भी होंगी यूनिट में शामिल
  • सभी सदस्य 24 घंटे काम पर रहेंगे उपलब्ध
  • पीड़ित को मुख्य धारा  में लाने का किया जायेगा प्रयास  


इस यूनिट के अंतर्गत कर्मचारियों को पॉक्सो कानून के प्रावधान उसके नियम साथ ही छोटे बच्चों का मेडिकल जांच किस तरह से हो, उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया जामुंबई लाइव नेटवर्कए, उन्हें कोर्ट में किस तरह से उपस्थित किये जाए जैसे सभी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

फ्लेविया ऐग्नेस, सदस्य, मजलिस एनजीओ


घटना घटने से लेकर दोषी को सजा दिलाने तक सभी की जवाबदारी इस यूनिट की होगी। साथ ही पीड़ित बच्चे को भी सरकारी मदद किस तरह से उपलब्ध हो सकेगी इसकी भी जिम्मेदारी इस यूनिट की होगी।










Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें