राज्य स्तरीय कैरम खिलाड़ी की सड़क हादसे में मौत

घर वालों के अनुसार अपने पांच साल के करियर में जान्हवी ने कुल 68 मेडल जीते थे। परिवार ने बताया कि जान्हवी बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से भी खेलती थी।

राज्य स्तरीय कैरम खिलाड़ी की सड़क हादसे में मौत
SHARES

ठाणे ट्राफिक पुलिसकर्मी की लापरवाही से 18 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी। यह लड़की राज्य स्तरीय स्टेट कैरम की जानी मानी खिलाड़ी थी। घटना उस समय घटी यह लड़की सड़क क्रॉस कर रही थी। उसी समय उसे एक टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

क्या था मामला?
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के अनुसार डोम्बीवली लड़की का नाम जान्हवी मोरे था, जो कैरम की अच्छी खिलाड़ी थी। इस हादसे के बारे में पुलिस का कहना है कि जान्हवी अपने दोस्त के साथ प्रैक्टिस के बाद घर लौट रही थीं, जब वह सड़क पार कर रही थी तभी यह भयावह हादसा हो गया। पुलिस का आगे कहना है कि इस मामले में अभी आगे की जांच जारी है।

घटना के बाद टैंकर ड्राइवर रोहिदास बातुले को मानपाडा पुलिस ने रफ़्तार में ड्राइविंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। 

घर वालों ने पुलिस पर लगाया आरोप 
हालांकि घर वालों ने इस घटना का दोषी वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस को मान रही है। घर वालों के अनुसार पैदल यात्रियों जब सड़क पार करते हैं तो उस समय पुलिसकर्मी हाथ के संकेत से गाड़ियों को रोककर रखता है लेकिन जब जान्हवी सड़क पार कर रही थी तब उस समय पुलिसकर्मी अपना हाथ नीचे करके खड़ा था जिसके बाद यह हादसा हुआ। 

होनहार खिलाड़ी
बताया जाता है कि जान्हवी ने राज्य स्तर कैरम प्रतियोगिता में कई इनाम अपने नाम किया है। वह राज्य में तीसरे नंबर की खिलाड़ी थीं। घर वालों के अनुसार अपने पांच साल के करियर में जान्हवी ने कुल 68 मेडल जीते थे। परिवार ने बताया कि जान्हवी बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से भी खेलती थी।  

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें