सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में संजय लीला भंसाली को पुलिस ने भेजा समन

इस मामले में एक्‍ट्रेस कंगना रनौत और न‍िर्देशक शेखर कपूर से भी पुछताछ हो सकती है।

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में संजय लीला भंसाली को पुलिस ने भेजा समन
SHARES

सुशांत सिंह आत्महत्या (sushant singh rajput suicide case) मामले में बांद्रा पुलिस ने बॉलीवुड के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) को समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। इसके पहले पुलिस ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea chakraborty) से 11 घंटे तक और सुशांत की आने वाली फिल्म 'दिल बेचारा' (dil bechara) की को-स्टार संजना सांघी (sanjana sanghi) को भी बुलाकर 7 घंटे तक पूछताछ की थी।

सूत्रों के मुताबिक सुशांत को संजय लीला भंसाली ने अपनी तीन फिल्मों के लिए अप्रोच किया था, जिनमें बाजीराव मस्तानी(bajirav mastani), गोलियों की रासलीला राम-लीला (ram leela), और पद्मावत (padmavat) शामिल थीं। लेकिन बताया जाता है कि उस समय सुशांत फ़िल्म 'पानी' की तैयारी कर रहे थे, इसी वजह से उन्होंने फिल्म नहीं की।

समाचार चैनल न्यूज़ 18 के अनुसार, इस बात की भी खबर है कि, सुशांत को ध्यान में रखकर ही 'राम लीला' की स्‍क्रिप्टिंग तैयार की गयी थी। लेकिन सुशांत उस समय यश राज फिल्‍म्‍स कंपनी की तीन फिल्मों के लिए डील की थी। जिसकी शर्त के मुताबिक तीनों फिल्‍मों को करने से पहले वह किसी और कंपनी के साथ फिल्‍म साइन नहीं कर सकते थे।

सुशांत के लिए भंसाली प्रोडक्‍शन ने यश राज फिल्‍म्‍स को 4 करोड़ 45 लाख की रॉयल्‍टी भी भरी थी, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि इस फिल्‍म से सुशांत स‍िंह राजपूत को बाहर कर दिया गया और उनकी जगह रणवीर स‍िंह (ranveer singh) को ले लिया गया था।

इसकेे बाद भंसाली की एक और फिल्‍म 'बाजीराव मस्‍तानी' से भी सुशांत को र‍िप्‍लेस किया गया था।इस फिल्‍म में भी सुशांत की जगह रणवीर स‍िंह नजर आए थे। चैनल के अनुसार इस मामले में एक्‍ट्रेस कंगना रनौत और न‍िर्देशक शेखर कपूर से भी पुछताछ हो सकती है।

तो वहीं संजय लीला भंसाली के अलावा जर्नलिस्ट विक्की ललवानी, जो कि एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल के एडिटर हैं, उन्हें भी बांद्रा पुलिस ने पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें