गाड़ी ओवरटेक करने पर टैक्सी ड्राइवर को उतार दिया मौत के घाट


गाड़ी ओवरटेक करने पर टैक्सी ड्राइवर को उतार दिया मौत के घाट
SHARES

गोवंडी इलाके में तीन लोगों ने मिलकर एक ओला टैक्सी ड्राइवर की बुरी तरह से पिटाई कर दी। घायल टैक्सी ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। टैक्सी चालक की गलती बस इतनी सी थी कि उसने आरोपियों की गाड़ी को ओवरटेक कर दिया था। इस मामले में पुलिस तीनों आरोपियों इमरान उर्फ इमो शेख (19), अब्दुल वहाब उर्फ भोंदू अब्दुल रहिम इदरीसी (21) और वाहिद अली शेख की तलाश कर रही है।  


क्या था मामला?

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को गोवंडी के बैंगनवाड़ी इलाके में जब यह तीनों आरोपी एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी ओला  टैक्सी चालक सलीम गुलाम शेख ने इनकी बाइक को ओवरटेक कर लिया। यह बात इन तीनों लोगों को काफी नागवार गुजरी। पुलिस के मुताबिक सलीम की टैक्सी से बाइक को मामूली सी टक्कर भी लग गई थी। इसके बाद बाइक सवार तीनों युवकों ने सलीम शेख को डंडे और लात घूंसे से पिटाई कर दी। यह तीनो शेख की पिटाई करने के बाद वहां से रफीक नगर दिशा की तरफ भाग गए। स्थानीय लोगों ने जख्मी शेख को किसी तरह से पास के नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां इलाज के दौरान शेख ने दम तोड़ दिया।


सीसीटीवी फुटेज के सहारे जांच को बढ़ाया जा रहा आगे

पुलिस उपायुक्त शहाजी उमाप ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शहाजी ने आगे बताया कि इस केस में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहारे भी पुलिस जांच कर रही है।

 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें