मुंबई में 26 करोड़ का हीरा चुरा कर साधू के वेश में यूपी के कुंभ मेला में घूम रहा था, हुआ गिरफ्तार

पुलिस को यह भी पता चला कि यतीश नेपाल भागने वाला था, यही नहीं यतीश के पास से पुलिस को 20.38 करोड़ रुपए के चोरी कि हुई संपत्ति भी मिली।

मुंबई में 26 करोड़ का हीरा चुरा कर साधू के वेश में यूपी के कुंभ मेला में घूम रहा था, हुआ गिरफ्तार
SHARES

कहते हैं क्राइम नेवर पेस। इसका जीता जगता उदाहरण इस घटना के द्वारा समझा जा सकता है। पेशे से हीरा व्यापारी यतीश फिचाडीया मुंबई के भारत डायमंड बोर्स ने दलाली का काम करता था। उसने हीरा चुराने का एक फुलप्रूफ प्लान बनाया। उसे इस बात पर पक्का विश्वास था कि उसके द्वारा बनाया गया प्लान एकदम फुलप्रूफ है, उसे पुलिस कभी सुलझा ही नहीं सकती। बावजूद इसके पुलिस ने यतीश को यूपी के कुंभ मेले से गिरफ्तार कर लिया जहां वो पुलिस से बचने के लिए साधू के वेश में घूम रहा था।

क्या है मामला ?
मुंबई के डायमंड मार्केट से हीरा व्यापारी यतीश फिचाडीया ने क्रेडिट पर 26 करोड़ रुपए के हीरे लिए थे। चूँकि इन हीरों को यतीश नहीं लौटाना चाहता था इसीलिए उसने जानबूझकर खुद का एक्सीडेंट करवाया और हीरे लुटवा दिए ताकि पुलिस जांच में भी किसी को शक न हो।

और ऐसा हुआ भी, इस घटना के बाद यतीश के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने के बाद पुलिस ने यतीश को छोड़ दिया। यतीश अपना मोबाइल नंबर बदल कर अपना लोकेशन बदला करता था ताकि उसे कोई ट्रेस न कर सके। लेकिन पुलिस ने जांच करना नहीं छोड़ा था। पुलिस को यतीश के पास से हीरा लूटने वाले दो आरोपियों की गुप्त सूचना मिली। जब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने सब सही-सही उगल दिया।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि उस लूट की घटना को जानबुझ कर उन्होंने यतीश के कहने पर ही उन्होंने अंजाम दिया था। इसके बाद पुलसी ने यतीश की तलाशी शुरू की। पुलिस को किसी तरह से यतीश का फोन नंबर मिला और उस फोन नंबर को ट्रैक करके पुलिस यूपी के कुंभ मेला पहुंची।

वहां पुलिस को पता चला कि यतीश पुलिस से बचने के लिए साधू के वेश में घूम रहा है। लेकिन यतीश पुलिस की नजरों से बच नहीं पाया और जल्द ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को यह भी पता चला कि यतीश नेपाल भागने वाला था, यही नहीं यतीश के पास से पुलिस को 20.38 करोड़ रुपए के चोरी कि हुई संपत्ति भी मिली।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें