नौकरी सर्च करिये लेकिन ध्यान से, वर्ना होगा इस लड़की जैसा ऐसा अंजाम

माटुंगा में रहने वाली एक 21 वर्षीय लड़की को इंडिगो एयरलाइन में अच्छे वेतन पर नौकरी दिलाने का लालच देकर उससे लगभग 45 हजार रुपए ठग लिए गए। अब इस मामले में पुलिस शुरू कर दी है।

नौकरी सर्च करिये लेकिन ध्यान से, वर्ना होगा इस लड़की जैसा ऐसा अंजाम
SHARES

बेरोजगारी का आलम यह है कि नौकरी का विज्ञापन देखते ही युवा बिना कोई जांच पड़ताल किये ही किसी को भी पैसे थमा देते हैं। माटुंगा में रहने वाली एक 21 वर्षीय लड़की को इंडिगो एयरलाइन में अच्छे वेतन पर नौकरी दिलाने का लालच देकर उससे लगभग 45 हजार रुपए ठग लिए गए। अब इस मामले में पुलिस शुरू कर दी है।

क्या है मामला?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक तन्वी ऑम्ब्रे जॉब की तलाश में थी, उसने जॉब देने वाली वेबसाइट पर भी अपना नाम रजिस्टर्ड करवाया था। पुलिस के मुताबिक़ तन्वी ने 7 अक्टूबर को इंडिगो एयरलाइन में एयर होस्टेस पोस्ट के लिए एक आवेदन भरा था। अगले दिन उसे एक मेल आया, जिसमें लिखा था कि उसका नाम एयर होस्टेस पोस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ है, इसके साथ ही एक फोन नंबर भी दिया हुआ था। 

जब तन्वी ने ख़ुशी के मारे मेल में दिए हुए नंबर पर फ़ोन किया तो किसी सचिन बावक़र नामके शख्स ने फोन उठाया और उसने भी तन्वी का नाम शॉर्टलिस्ट होने की खबर तन्वी को दी। इसके साथ ही बावक़र ने तन्वी से सिक्युरिटी डिपॉजिट के रूप में 9800 रूपये भरने को कहा, साथ ही यह भी दिलासा दिया कि यह पैसे तन्वी को वापस भी मिल जाएंगे। इसके बाद सचिन ने तन्वी को एक अकाउंट नंबर देते हुए पैसे जमा करने को कहा।

सचिन के बताये अनुसार तन्वी ने उस अकाउंट में पैसे जमा कर दिया। लेकिन पैसे वसूलने का मामला यही खत्म नहीं हुआ। दो दिन बाद सचिन ने तन्वी को फिर से फोन किया और उससे कहा कि अभी तुम्हारा रोहित कपूर सर फोन इंटरव्यूह लेंगे, इसीलिए तुम तैयार रहो। इसके बाद रोहित नाम के शख्स ने तन्वी का फोन इंटरवुय्ह लिया। फोन इंटरव्यूह समाप्त होने के बाद रोहित ने से कहा कि तुम्हारा सेलेक्शन हो चुका है इसीलिए तुम्हें 35 हजार रूपये का बॉन्ड भरना पड़ेगा।

रोहित ने तन्वी की बात किसी संजय शर्मा नामके व्यक्ति से करवाई। संजय शर्मा ने एक बैंक खाता नंबर देते हुए तन्वी को उसी में पैसे जमा करने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि पैसे जमा करने के बाद उसे अपाॅईंटमेंट लेटर की सॉफ्ट कॉपी भेज दी जाएगी। इसके बाद तन्वी द्वारा खाते में पैसे जमा करवाने के बाद उसे अपाॅईंटमेंट लेटर की कॉपी भेज दी गयी। कॉपी पर सांताक्रुज का एक पता लिखा हुआ था जिस पर तन्वी को 30 अक्टूबर के दिन आने को कहा गया था।

तन्वी जब निर्धारित समय पर गयी तो चौंक गयी, क्योंकि वहां पर  इंडिगो एयरलाइंस का कोई भी ऑफिस नहीं था। तन्वी ने जब सचिन को फोन किया तो उसका नंबर भी बंद आ रहा था।

यही नहीं जब तन्वी ने इंडिगो के आधिकारिक नंबर पर फोन कर वैकेंसी के बारे में पूछा तो उसे बताया गया कि इस तरह की कोई भी वैकेंसी नहीं जारी की गई है। साथ ही तन्वी द्वारा पूछे जाने पर उसे यह भी बताया गया कि इंडिगो को कोई सचिन बावकर नामका कर्मचारी काम नहीं करता है। इसके बाद तो तन्वी को यह समझते जरा भी देर नहीं लगी कि उसे नौकरी के नाम पर ठग लिया गया है।

इसके बाद तन्वी ने माटुंगा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक़ पिछले छह  महीने में इस तरह के मामले में कुल 151 केस दर्ज किये गए हैं जबकि 46 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पिछले साल जून महीने तक 109 मामले दर्ज किये गए जिसमें से मात्र 24 केसों का ही खुलासा हो सका। पिछले साल की तुलना में इस बार 74 फीसदी अधिक मामले दर्ज किये गए हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें