करोड़ों की ठगी के आरोप में 1 गिरफ्तार 3 फरार

दस महीने में पैसे डबल करने का लालच देकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एचार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

करोड़ों की ठगी के आरोप में 1 गिरफ्तार 3 फरार
SHARES

दस महीने में पैसे डबल करने का लालच देकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एचार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम हारुन शेख, मुकेश मोरे, निलोफर शेख और फलिया शेख है। बताय जाता है कि इन चारों ने हजारों लोगों को करोड़ों रूपये का चुना लगाया है।

क्या था मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक भांडुप इलाके में इन चारों ने मिलकर केजीएन एसोसिएशन नामकी एक कंपनी खोली। इस कंपनी के माध्यम से इन्होने लोगों को मात्र 10 महीने में ही पैसे डबल करने का लालच दिया। लालच में आकर करीब 2000 लोगों ने इस कंपनी में पैसे जमा कराए। लेकिन कंपनी तय सीमा के अंदर लोगों को पैसे नहीं लौटा पाई, दबाव बढ़ता देख कंपनी चलाने वाले सभी लोग भाग खड़े हुए। ठगी के शिकार लोगों ने भांडुप पुलिस में हारून शेख, मुकेश मोरे, निलोफर शेख और फलिया शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

अपने जांच में पुलिस ने सोमवार जो हारून शेख को गिरफ्तार किया, जबकि बाकी तीन लोगों की तलाश जारी है। कोर्ट में हारून को पेश किया गया, जहां कोर्ट ने हारून को 23 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार हारून पहले ऑटो चलाने का काम करता था लेकिन लालच में आकर इसने गलत काम करना शुरू कर दिया। 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें