करोड़ों के विमान टिकट बुक करने के लिए पेमेंट मशीन हैक करनेवाले तीन गिरफ्तार

इस मामले में क्राइम ब्रांच 7 की टीम और भी जांच कर रही है।

करोड़ों के विमान टिकट बुक करने के लिए पेमेंट मशीन हैक करनेवाले तीन गिरफ्तार
SHARES

करोड़ो के विमान टिकट को पेमेंट मशीन हैक कर बुक करनेवाले एक गिरोह का पर्दाफाश क्राइम ब्रांच ने किया है।  इस मामले में क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।  इन तीनों आरोपियों के नाम राघवेंद्र रामपाल सिंह (38), राज प्रताप सिंह मनोहर सिंह परमान (27) और प्रांसिंह राम सिंह परमान (48) बताया जा रहा है।   क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने  इन आरोपियों के पास से करोड़ों के टिकट मशीन जब्क की है।  इस मामले में  क्राइम ब्रांच 7 की टीम और भी जांच कर रही है।  


शिकायतकर्ता को 2018 में गोवा जाना था। जिसके बाद उन्होने एक पहचान की व्यक्ती को तत्काल में टिकट बुक करने के लिए कहा। टिकट बुकिंग के लिए उसने इमेल आईटी और मोबाइल नंबर भी दिये। टिकट बुक करनेवाले ने पीएनआर नंबर भी दिया था। जिसके कारण शिकायतकर्ता ने टिकट की जानकारी ली।  


टिकट पर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और टिकट के पैसे  सभी अलग थे। टिकट की जांच में शिकायतकर्ता को शक हुआ की टिकट के लिए किसी तीसरे व्यक्ती के बैंक खाते को हैक  कर पैसे दिये गए है तो शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।  

क्राइम ब्रांच युनिट 7 ने पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 43(बी), 66 () और 66 (46) के प्रावधानों के तहत 465, 467, 468, 471, 420,34  के तहत मामला दर्ज कियापुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। तीनों को बुधवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़े- बेटी करें पढ़ाई इसीलिए मां-बाप उसे घर में छोड़ कर चले गये बाहर, लेकिन घर आने पर मिली लड़की की लाश

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें