मालवाणी से 15 लाख की कोकीन सहित 3 नाजीरियन नागरिक गिरफ्तार


मालवाणी से 15 लाख की कोकीन सहित 3 नाजीरियन नागरिक गिरफ्तार
SHARES

नारकोटिक्स विभाग द्वारा लाख उपाय करने और कानून बनाने के बाद भी मुंबई में ड्रग तस्करी के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला मालाड के मालवाणी इलाके का है। यहां से मालवाणी पुलिस ने ड्रग तस्करी के आरोप में तीन नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 152 ग्राम कोकीन बरामद किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 5 महीने में ड्रग तस्करी के आरोप में अब तक 11 नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार हो चुके हैं।

क्या था मामला?

सूत्रों से खबर के अनुसार मालवाणी के सीनियर जांच अधिकारी दीपक फटांगरे को सूचना मिली थी कि इलाके में ड्रग बेचने के लिए तीन नाइजीरियाई नागरिक आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने जल बिछा कर इन तीनों को गिरफ्तार किया। इन तीनों के नाम चुक्वू फिलिप गोडविन (32),चुक्वूएमका डिनायल अमाह (२४), माइकल ओगबनना कौसी (२२) है। इनके पास से पुलिस को 152 ग्राम कोकीन भी मिली है जिसकी मार्केट प्राइज 15 लाख रूपये बताई जाती है।

पुलिस भी है सख्त 

जांच अधिकारी ने बताया कि ड्रग तस्करों की बढ़ी हुई गतिविधियों को देखते हुए पुलिस भी इनके खिलाफ मुहीम चला रही है। ये ड्रग तस्कर अमूमन खारघर, नालासोपारा, मालाड (मालवणी), मनोरी, विरार, कल्याण जैसे इलाकों में रहते हैं। पुलिस ने आगे बताया कि ये लोग तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अक्सर भारत आते हैं और यहाँ से पैसा कमा कर अपने देश में निर्माण कार्यों में लगाते हैं।

इन तीनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अक्सर इनके निशाने पर अमीर घराने के युवा होते हैं जिन्हे ये लोग ऊंची कीमतों में ड्रग बेचते हैं। अब पुलिस इस नाइजीरियन के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें