चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार


चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
SHARES

मुंबई की तिलक नगर पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय चोरो की गैंग को पकड़ा है जो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इस गैंग के पास से पुलिस को धारदार हथियार सहित 3 लाख रुपए कीमत का चोरी का सामान भी मिला है। इस गैंग ने 3 महिना पहले चेंबूर के तिलक नगर में एक ही दिन 4 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसी केस में पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। सभी चोर मूलतः यूपी के हैं जो चोरी के इरादे से ही मुंबई आते और वारदात को अंजाम देकर वापस चले जाते। 



पुलिस उपायुक्त शहाजी उमाप ने जानकारी देते हुए बताया कि इन चोरो को पकड़ने के लिए तीन अलग अलग टीमें बनाई गई थी। इन टीमों ने मुंबई, ठाणे सहित आसपास के उन सभी स्थानों का बारीकी से जायजा किया जहां चोरी की घटनाए घटी थी। इस दौरान जांच में यह बात पता चली कि तिलक नगर में जो चोरी हुई थी आरोपी यूपी के हैं।

उमाप ने आगे कहा कि 15 जुलाई को मुम्ब्रा कौसा में एक घर में चोरी करने गए एक चोर को पकड़ा। इस चोर ने बताया कि उसने मुंबई, ठाणे सहित दिल्ली, गुजरात, एमपी में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पूछताछ में उसने अपनी गैंग के सभी सदस्यों के नाम भी बताये और तिलक नगर चोरी में हाथ होने की बात भी कुबूल की।

पुलिस ने इसके बाद इमरान कुरेशी (24)अफजल कुरेशी (27), शाहीर अनवर मो. कय्यूम  शेख (35), इरफान अलवी (35)और समीर शेख (25) को गिरफ्तार किया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 








Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें