हज यात्रा के नाम पर लोगों को फंसानेवाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोर्ट ने आरोपी को 15 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा दिया है।

हज यात्रा के नाम पर लोगों को फंसानेवाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
SHARES

हज यात्रा जाने के लिए लोगों से पैसे लेकर उन्हे ट्रैवलिंग की टिकट ना देनेवाले एक ट्रैवल एजेंट को आजाद मैदान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। . सर्फराज जैनुदिन जिवरत नाम के इस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 15 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा दिया है।

 2लाख 88 हजार रुपये की धोखाधड़ी
मुंब्रा के शिमलापार्क ने रहनेवाले चौगले मोहम्मद हुसैन ने अक्टूबर में हज जाने के लिए सर्फराज से संपर्क किया था। हुसैन ने सर्फराज से हज के लिए 6 टिकट बूक किये थे। हुसैन ने इसके लिए सरफराज को 2लाख 88 हजार रुपये भी दिये थे। लेकिन जब ऐन जाने का वक्त आया तो सरफराज ने हुसैन को कोई भी टिकट नहीं दिया। जिसके बाद हुसैन ने इसकी शिकायत आजाद मैदान पुलिस ने की।

पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला की सरफराज ने कुल 22 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है।

यह भी पढ़ेओवर हेड वायर में आग लगने के बाद संभली पश्चिम रेलवें, सेवाएं फिलहाल सामान्य

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें