मुंबई के डॉक्टरों का ग्रुप चीन में बंधक


मुंबई के डॉक्टरों का ग्रुप चीन में बंधक
SHARES

मुंबई से चीन में टूर पर जाने वाले डॉक्टरों के दो ग्रुप के साथ ठगी करने वाले टूर एंड ट्रेवेल्स के मालिक विनायक झरेकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहाँ जज ने २६ मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीँ टूर से वापस आये डॉक्टर राजपूत ने बताया कि हम सब एक प्रकार से वहां तब तक बंधक थे जबतक यहाँ से पैसा भेजा नहीं गया।

खबर के मुताबिक मलाड मेडिकल एशोसियेशन के अध्यक्ष हेमंत बरचा ने २५ डॉक्टरों की टीम की बुकिंग बोरीवली पूर्व अपैक्स टूर एंड ट्रेवेल्स में करवाई वही इंडियन मेडिकल एशोशिएशन ने ३९ लोगों की बुकिंग कराई। मलाड मेडिकल एशोसियेशन का २५ लोगों का ग्रुप १६ मई को जेट एयरवेज से हांगकांग गया। वहां से यह ग्रुप चीन के सेंचुरी प्लाजा होटल पंहुचा। वहां पहुंचकर ये लोग दंग रह गए क्योकि उनका होटल में पैसा ही नहीं भरा गया था। वहीं इंडियन मेडिकल एशोशिएशन के ग्रुप मेम्बरों का भी पैसा नहीं भरा गया था। जिसके कारण उन्हें भी वही तकलीफ झेलनी पड़ी। मलाड मेडिकल एशोशिएशन के अध्यक्ष हेमंत बरचा ने इसकी शिकायत दहिसर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। दहिसर पुलिस ने अपैक्स टूर एन्ड ट्रेवल्स के मालिक विनायक झरेकर को गिरफ्तार कर बोरीवली कोर्ट में पेश किया जहाँ जज ने उन्हें २६ मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

वहीं टूर से वापस आये डॉक्टर मुकुंद राजपूत ने बताया कि वहां हम सब ने एक बंधक की जिंदगी बिताया है। हम हांगकांग के पास एक होटल में रहे जहाँ १८,१९ और २० तक हमारे परिवार ने हांगकांग के हलधर प्लाजा में किस तरह तीन दिन बिताये वह हम जिंदगी में नहीं भूल सकते। एक छोटे कमरे में रहने दिया गया। वहां का खर्च भी जब तक हमरे पास था किया उसके बाद जब यहाँ से पैसा गया तो हमने खुद अपनी व्यवस्था की। अपने अन्य साथियों के बारे में बताया की उनको तो चीन के सेंचुरी प्लाजा होटल में रहने के लिए तो होटल वालों ने दिया लेकिन किसी को खाना तक नहीं दिया २४ घंटे सब वैसे ही रहे जब मुंबई से उनको पेमेंट भेजा गया तो उनको सुविधा दी गयी। डॉक्टर मुकुंद राजपूत ने कहा कि १५ साल से हम सब का ग्रुप इस जगह टूर पर जाता है यह पहला अनुभव जिंदगी भर नहीं भूलेगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें