मुंबई लोकल में नक्सलवादियों को श्रद्धांजली!


मुंबई लोकल में नक्सलवादियों को श्रद्धांजली!
SHARES

कुछ दिनों पहले गडचिरोली जिला में सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार दिया था,जिसके बाद सुरक्षा बलों की हर ओर से सराहना की गई। लेकिन मुंबई लोकल रेल में कुछ दिनों पहले मृत पाए गए नक्सलवादी को श्रद्धांजली देने के बाद एक बार फिर से बवाल खड़ा हो गया है। जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े- मुंबई में पेट्रोल के दाम पार करेंगे 90 रुपये प्रति लिटर का आकड़ा?

हार्बर लाइन पर छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस से पनवेल जानेवाली लोकल के प्रथम वर्ग डब्बे में ये श्रद्धाजंली लिखी गई है। 17 मई को ट्रेन के प्रथम क्लास में सफर करनेवाले यात्रियों ने जीआरपी को इस बात की जानकारी दी। ट्रेन के डब्बे में रेल सैल्यूट्स टू दि गडचिरोली मार्टियर्स’ के साथ साथ 'लाँग लिव द रेवोल्युशन’भी लिखा हुआ है। ट्रेन में तीन से चार जगहों पर इसे लिखा गया है।

यह भी पढ़े- 'फैमिली फीस' भरो और एक साथ यात्रा करो

जीआरपी फिलहाल इस मामले में सीसीटीवी की सहायता भी ले रही है। इसके साथ ही इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम का भी गठन किया गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें