'टीवीएफ के संस्थापक अरुणाभ की पुलिस नहीं कर रही जांच'


'टीवीएफ के संस्थापक अरुणाभ की पुलिस नहीं कर रही जांच'
SHARES

अंधेरी - टीवीएफ के संस्थापक अरुणाभ कुमार पर उनकी एक पूर्व कर्मचारी ने लैंगिक शोषण का आरोप लगाते हुए मामाला दर्ज किया है। ऐसी खबरें आ रहीं थी कु मुंबई पुलिस ने इसकी जांच शुरु कर दी है। पर मुंबई पुलिस ने इन खबरों को खंडन किया है। कुमार के खिलाफ मुंबई के एमआयडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

कुछ दिन पहले ही टीवीएफ की पूर्व महिला कर्मचारी ने कुमार पर शोषण का आरोप लगाया था। उन्होंने यह आरोप एक ब्लॉग के माध्यम से लगाया था। जिसके बाद यह ब्लॉग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस घटना के कुछ समय बाद ही लगभग 50 से अधिक महिलाओं ने भी कुमार पर छेड़छाड़ के आरोप सोशल मीडिया के माध्यम से लगाए।

यह भी पढ़े- आखिर क्यों फिर से टीवीएफ है सुर्खियों में..?

https://www.mumbailive.com/hi/city/and-the-backlash-goes-on-9041

हालांकि टीवीएफ ने कुमार पर लगे आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जिस महिला ने यह आरोप लगाया है, उस महिला ने टीवीएफ के साथ कभी काम ही नहीं किया है। साथ ही हमने इसकी जांच के लिए एक समिति का गठन किया है, जिसमें टीवीएफ और बाहर के भी सदस्य हैं।

आपको बता दें कि टीवीएफ का वायरल फीवर ऑनलाइन एंटरटेनमेंट चैनल है जिसकी स्थापना अरुणाभ कुमार ने 2011 में किया था। अभी तक युवा पीढ़ी कुमार को अपना रोल मॉडल मानती थी पर इस घटना के बाद से उनकी छवि धूमिल हुई है।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें