रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले गिरफ्तार

कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले गिरफ्तार
SHARES

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम 93 लाख रुपये की ठगी करनेवाले दो आरोपियों को एमआरए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों के नाम रुफूस डांबले और मनजित सिंह चिलोत्रा है। पुलिस की जांच में पता चला की इन दोनों और 5 से 6 लोगों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 से 6 लाख की ठगी की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।

रेलवे मंत्री पीयुष गोयल और  पीए से अच्छी पहचान का दावा

वसई इलाके में इंशोरेंस का काम करनेवाला डांबले किसी काम से दिल्ली गया हुआ था। दिल्ली में उसकी पहचान मनजित से उसके एक दोस्त ने कराई। मनजित प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करता था। मनजित ने डांबले को बताया की उसकी रेलवे मंत्री पीयुष गोयल और उनके पीए से अच्छी पहचान है और वो लोगों को रेलवे में नौकरी दिला सकते है। इसके लिए लोगों को पैसे देने होंगे। डांबले ने मनजित की बातों पर भरोसा कर लिया।

पिड़ित ने रेलवे को भेजा इमेल

डांबले ने मनजित की बातो पर भरोसा कर अपने दोस्तो और आसपास के लोगों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पैसे लिए। लेकिन जब नौकरी नहीं लगी तो प्रवीण गडम नाम के एक पिड़ित ने रेलवे को इस बारे में इमेल किया। रेलवे को जैसे ही इस धोखाधड़ी के मामले में पता चला, रेलवे ने इसकी जांच के आदेश पुलिस को दिये। जांच कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

यह भी पढ़े- महिला पत्रकार के सामने ऑटो ड्राइवर ने किया अश्लील हरकत, केस दर्ज

यह भी पढ़े- 15 किलो गांजा के साथ दो महिला गिरफ्तार

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें