जोगेश्वरी इलाके में देशी कट्टे और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार


जोगेश्वरी इलाके में देशी कट्टे और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
SHARES

मुंबई की मेघवाड़ी पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ दो लोगों को जोगेश्वरी के शिवाजीनगर इलाके से गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों के नाम राजू हरिराम तिवारी और गदीश राजाराम जाधव है। पुलिस को इनके पास से चार देशी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस मिला। अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि इनका मकसद क्या था?

क्या था मामला?
मेघवाड़ी पुलिस को सुचना मिली थी कि दो लोग दूसरे राज्य से देशी कट्टा लाकर मुंबई में किसी को बेचेने वाले है, जिसके बाद मेघवाड़ी पुलिस ने एक टीम गठित किया और अपने सूत्र के निशानदेही पर जोगेश्वरी ईस्ट शिवाजीनगर इलाके में छापा मार कर इन दोनों को हिरासत में ले लिया। जब इनकी तलाशी ली गयी तो इनके पास से चार देशी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी राजू तिवारी ठाणे में रहता है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी जाधव भी ठाणे का ही रहने वाला है और वह मूलरूप से वह रत्नागिरी का है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अब पुलिस इस बात कि जांच कर रही है कि ये लोग यह हथियार किसे बेचने आये थे या फिर इनका मंसूबा किसी घटना को अंजाम देना था?

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें