मालाड में अपहरण, वसई से बरामद


मालाड में अपहरण, वसई से बरामद
SHARES

मुलुंड में अपहृत हुए दो युवकों को छुड़ाने में पुलिस सफल हो गई है। इस मामले में पुलिस ने मनीष ठाकुर के साथ जनप्रकाश पुरोहित, सिद्दीक राहिन, प्रसन्ना कुमार और हितेश पटेल को गिरफ्तार किया है। मुलुंड में रहने वाले सुनील मच्छर और उसके मित्र भरतकुमार सिराई ने नवंबर में नोटबंदी के बाद वसई के जनप्रकाश पुरोहित और हितेश पटेल से 1 करोड़ 13 लाख के पुराने नोट बदली करने की खातिर लिए थे। जिसके बाद पुराने नोटों को बदलने के लिए दोनों ने अन्य युवकों को दिए, लेकिन नोट मिलने के बाद ये सब मिलकर उसे डकार गए।

छह महीने तक पैसा नहीं मिलने के बाद हितेश और जनप्रकाश ने इन दोनों का शुक्रवार को अपहरण कर वसई के एक कार्यालय में रखा था। आरोपियों ने सुनील के भाई को फोन कर तुरंत एक लाख रुपए लेकर आने की धमकी दी। जिसकी शिकायत उसने पुलिस में दर्ज करा दी। पुलिस ने वसई में छापा मारकर दोनों को छुड़ा लिया और मामले की जांच कर रही है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें