दाऊद के पंटर शकील ‘लंबू’ की हार्ट अटैक से हुई मौत

मुंबई के 1993 के बम विस्फोट का आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खास माना जाने वाला शकील अहमद शेख उर्फ लंबू अब नहीं रहा। सोमवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से मुंबई के जसलोक अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है।

दाऊद के पंटर शकील ‘लंबू’ की हार्ट अटैक से हुई मौत
SHARES

मुंबई  के 1993 के बम विस्फोट का आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खास माना जाने वाला शकील अहमद शेख उर्फ लंबू अब नहीं रहा। सोमवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से मुंबई के जसलोक अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है।

जसलोक में हुआ इलाज

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खास बोले तो राइट हैंड माना जाने वाले शकील लंबू को लगभग हरकोई जानता है। मुंबई में रहकर शकील दाऊद का सारा कारभार संभालता था। बीते काफी दिनों से उसे दिल की तकलीफ थी, जिसके चलते उसका जसलोक में उपचार चालू था।

सोमवारी की सुबह अचानक उसके सीने में जोर का दर्द उभरा तत्काल उपचार के लिए उसे आयसीयू में भर्ती किया गया। लेकिन उपचार के दौरान ही उसे हार्ट अटैक का झटका आया और वह मर गया।

दाऊद का खास था शकील

दाऊद की टोली में छोटा शकील और शकील नाम के दो खास थे। शकील अहमद शेख का भारी शरीर के साथ उसकी लंबाई भी बहुत ज्यादा थी, इसलिए दाऊद उसे लंबू के नाम से बुलाता था। 1993 में हुई बॉम्बे विस्फोट में में भी शकील का नाम था।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें