दाऊद का इकलौता बेटा बना मौलवी, हजारों करोड़ की संपत्ति का कोई नहीं वारिस

दाऊद के पास 3 हजार करोड़ संपत्ति बताई जाती है।

दाऊद का इकलौता बेटा बना मौलवी, हजारों करोड़ की संपत्ति का कोई नहीं वारिस
SHARES

कई मुल्कों के लिए सिर दर्द बना और मुंबई 93 हमले का मुख्य आरोपी भारत का भगौड़ा अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए खुद ही एक शख्स सिर दर्द बना हुआ है। अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कौन है जो दाऊद जैसे के लिए सिर दर्द बना हुआ है, आप कुछ और सोचे तो उसके पहले ही बता दें कि यह कोई आम शख्स नहीं बल्कि दाऊद का बेटा मोईन है।  

दाऊद है अपने बेटे से परेशान 

मोईन के बारे में जो ख़बरें मिल रहीं हैं उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। सुनने में आ रहा है कि मोईन अपने पिता दाऊद के 'जरायम' की दुनिया को छोड़ कर धर्म कर्म के रास्ते पर चल पड़ा है। अब अरबो खरबो का मालिक दाऊद इस बात से परेशान है कि उसके द्वारा तैयार किये गए इस साम्रज्य को कौन संभालेगा? दाऊद के बेटे की इस सनसनीखेज खबर का खुलासा किया है दाऊद के गिरफ्तार भाई इकबाल कासकर ने। बिल्डर से हफ्ता मांगने और धमकी देने के आरोप में इकबाल कासकर इस समय ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल की गिरफ्त में है।  

यह भी पढ़ें : इकबाल कासकर के खिलाफ उगाही का नया मामला दर्ज, दाऊद इब्राहिम और अनीस इब्राहीम भी लपेटे में

दाऊद को मोईन है सबसे प्यारा 

दरअसल, दाऊद अपने इकलौते बेटे द्वारा मौलाना बनने के फैसले से खासा दुखी है। यह सुनने के बाद दाऊद डिप्रेशन में चला गया है, वह अकेलेपन का शिकार हो गया है। दाऊद अपने बेटे मोईन को सबसे अधिक प्यार करता है, लेकिन मोईन ने अपने बाप के रस्ते पर चलने से इंकार कर दिया। मुंबई पुलिस के अनुसार मोइन अपने पिता की अवैध गतिविधियों के खिलाफ है। मोइन नहीं चाहता था कि वह भी अपने पिता की तरह ही एक भगौड़े की तरह रहे। इतना ही नहीं उसने कराची के पॉश सदर उपनगर के क्लिफ्टन इलाके में स्थित परिवार के बंगले को त्याग दिया है और अपने घर के पास स्थित एक मस्जिद में सादगी पसंद जिंदगी जी रहा है। उसके साथ उसकी पत्नी सानिया और उसके तीन नाबालिग बच्चे भी हैं। सभी मस्जिद प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए गए छोटे से घर में साथ रहते हैं। 

यह भी पढ़ें : प्रॉपर्टी नीलामी को लेकर भड़का दाऊद, 1993 जैसे मुंबई ब्लास्ट की दी धमकी!

एक छोटे से कमरे में परिवार के साथ रहता है मोईन 

मोइन ने खुद को अधिकृत तौर पर मौलाना घोषित कर दिया है। मौलाना को 'हाफिज-ए-कुरान' कहा जाता है, यानि जिसने पवित्र कुरान को पूरा याद कर लिया हो। मोईन बिजनस मैनेजमेंट में ग्रैजुएट है, वह पहले 'डी कंपनी' के काम को संभालता था। लेकिन धीरे-धीरे उसका ध्यान डी कंपनी से हटने लगा। सितंबर 2011 में मोइन की शादी कराची के एक कारोबारी की बेटी सानिया शेख से हुई थी। मोइन पाकिस्तान और ब्रिटेन तक फैले अपने ससुर के कारोबार में मदद करता था। 

यह भी पढ़ें : छोटा शकील और इकबाल कासकर पर मकोका लागू!

 कोई रिश्तेदार भी नहीं  

पूछताछ में इकबाल कासकर ने बताया कि दाऊद दिनों दिन बूढ़ा हो रहा है, उसकी तबियत अब खराब रहने लगी है। अब वह अपने खास लोगों से भी दूरी बनाकर रहता है। वो चाहता था कि उसके साम्राज्य का वारिस उसका बीटा मोईन बने, लेकिन हुआ ठीक उल्टा। अब दाऊद को यह चिंता खाए जा रही है कि जिस पैसे और प्रॉपर्टी के लिए उसने इतना कुछ किया अपना देश तक छोड़ा, उसका कोई वारिस नहीं है। यही नहीं दाऊद का दूसरा भाई अनीस इब्राहिम कासकर भी बूढ़ा हो गया है और उसका भी स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता। साथ ही दाऊद के अन्य भाइयों की भी मृत्यु हो चुकी है, अब इतने बड़े साम्राज्य को संभालने के लिए कोई विश्वसनीय रिश्तेदार भी मौजूद नहीं है। 

यह भी पढ़ें : हिन्दुस्तान में फिर से नापाक साजिश को अंजाम देने की फ़िराक में दाऊद इब्राहिम, इंटरसेप्ट हुई बातचीत

 3 हजार करोड़ है दाऊद की सम्पत्ति 

सूत्र बताते हैं कि दाऊद का कारोबार दुनिया भर में फैला हुआ है। उसके कई मुल्कों में वैध और अवैध धंधे चल रहे हैं। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में दाऊद की काली कमाई भी लगी है। दाऊद के नशीले कारोबार का धंदा पूरी दुनिया में फैला हुआ है। एक आंकड़ों के अनुसार उसके पास कुल 3 हजार करोड़ की चल अचल सम्पत्ति है। 




 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें