हिन्दुस्तान में फिर से नापाक साजिश को अंजाम देने की फ़िराक में दाऊद इब्राहिम, इंटरसेप्ट हुई बातचीत


हिन्दुस्तान में फिर से नापाक साजिश को अंजाम देने की फ़िराक में दाऊद इब्राहिम, इंटरसेप्ट हुई बातचीत
SHARES

क्या भगौड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम फिर से हिन्दुस्तान में अपने किसी नापाक साजिश को अंजाम देने की फ़िराक में है? सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस ने पाकिस्तान में रह रहे दाऊद के भाई और भारत में मौजूद डी कंपनी के गुर्गे की बातचीत को इंटरसेप्ट किया है। जो बातचीत ट्रैक हुयी है उसमें 'तैयारी शुरू करो' शब्द सामने आया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद और मुंबई में रह रहे उसके गुर्गे भारत में एक बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फोन पाकिस्तान से आया था और इनके बीच फोन पर हुई बातचीत को इंटरसेप्ट करने के बाद मुंबई पुलिस को अहम जानकारियां मिली हैं। इन सभी की जांच करने के लिए कई टीमें लग गई हैं।

लेकिन मुंबई पुलिस कमिश्नर दत्ता पडसलगीकर ने बताया कि मुंबई को लेकर किसी भी प्रकार की कोई धमकी नहीं आई है, उसके बावजूद मुंबई पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो कॉल इंटरसेप्ट किया गया है उसे दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम ने अपने किसी ख़ास गुर्गे को किया था। एक ही दिन में दो मोबाइल नंबर पर दो बार फोन किये गये थे।

क्राइम ब्रांच द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर बातचीत कोड वर्ड के द्वारा की जा रही थी, जिसमें अंडरग्राउंड हो चुके डी गैंग को फिर से जोड़ने के लिए कहा जा रहा था। पकिस्तान से आए इस फोन का नंबर 0092300728xxx था। इस नंबर से भारतीय फोन पर 11 मिनट तक बातचीत हुयी।

पुलिस किसी भी आशंका के मद्देनजर अलर्ट हो गयी है। संशयास्पद लोगों पर नजर रखी जा रही है। क्राइम ब्रांच ने बुधवार को मीर आरिफ अली बेग, तारिक परवीन और उमर बाबा के साथ साथ आरिफ भाईजान, सलीम कुरेशी, अल्ताफ खान मोहम्मद जुनेद खत्री, हनीफ मोटा जैसे लोगों के साथ पूछताछ की जा रही है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 






Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें