चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफश, लाखों का सामान बरामद


चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफश, लाखों का सामान बरामद
SHARES

मुंबई के वनराई पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं जो महंगी कार के सामान की लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे साथ ही किराना की बड़ी दुकानों के शटर तोड़कर कर लाखों का मॉल लूट कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 लाख 78 हजार रूपये के चोरी का सामान बरामद किया है जिसमें 14 एलईडी टीवी, जिम प्रोटीन पाउडर, अलुमिनियम के वायर, मेकअप का समान, डीजे साउंड के समान, किराना का सामान और कॉपर प्लेट जैसे अन्य वस्तुएं शामिल हैं।

क्या है मामला?

मुंबई जोन 12 के पुलिस उप आयुक्त विनयकुमार राठोड ने बताया कि इस गैंग ने 15 जुलाई 2018 को गोरेगांव पूर्व स्थित एक मेटल की दुकान का ताला तोड़ कर 6.60 लाख रूपये का कॉपर वायर व अलुमिनियम के प्लेट की चोरी को अंजाम दिया था। साथ ही इसी गैंग द्वारा अन्य स्थानों से भी चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, इसी वजह से पुलिस को इनकी तलाश थी।पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दहिसर चेक नाके के पास यह गैंग आने वाला हैं। जिसके बाद पुलिस ने चेक नाके पर ट्रैप लगाकर 26 जुलाई को एक मारुति सुजुकी कार के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम चारकोप का रहने वाला राजेश कदम (32), नालासोपारा के रहने वाला राकेश यादव (33) और ध्रुव रामप्रताप गुप्ता(28) सहित मस्जिद बंदर का रहने वाले आलम अब्दुल शेख(33) को गिरफ्तार किया। 


मुंबई से विरार तक चोरी 

इन चारों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि यह गैंग मुंबई से लेकर विरार तक जैसे वनराई पुलिस थाने के अलावा कस्तूरबा, नालासोपारा, विरार और वालीव पुलिस की हद में आने वाले इलाकों में चोरी को अंजाम दे चुके हैं। इस गैंग ने अब तक 6 से भी ज्यादा बड़ी दुकानों का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी करने का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें: चोरी का मामला छह घंटे में सुलझा

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें