चोरी का मामला छह घंटे में सुलझा


चोरी का मामला छह घंटे में सुलझा
SHARES

कालाचौकी पुलिस ने चोरी का एक मामला मात्र छह घंटे में ही सुलझा लिया। मामले के मुताबिक घर की नौकरानी ने 43 लाख रूपये चुराए थे जिसमें रूपये और कीमती सामान शामिल है। मामला 23 जुलाई यानि सोमवार का है।
 
चिंचपोकली क शांति कमल बिल्डिंग में रहने वाले दराज कुमार संघवी के घर पर पिछले एक साल से घर की नौकरानी पूनम (नाम बदला हुआ) काम कर रही थी। एक दिन जब घर में कोई नहीं था तब उसने अपनी पति राजेश की सहायता से अपने मालिक के घर में 1260 ग्राम गहने और 2  लाख रूपये नगद चुरा लिए। जब संघवी को इस बात की खबर लगी तो उसने कालाचौकी पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।

पुलिस ने तत्काल रेलवे, सरकारी और प्राइवेट बस डिपो उसकी खोजबीन शुरू की। पुलिस को सफलता हाथ लगी और पूनम अपने पति राजेश के साथ पकड़ी गयी। पुलिस ने मात छह घंटे में ही पूनम को गिरफ्तार कर लिया। पूनम को कोर्ट ने 28  जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें