वनराई पुलिस की एक और कामयाबी, बड़ी घटना से पहले दो आरोपी गिरफ्तार।

दोनों आरोपियों के पास से 2 पिस्टल,4 मैगजीन सहित 20 जिंदा कारतूस बरामद।

वनराई पुलिस की एक और कामयाबी, बड़ी घटना से पहले दो आरोपी गिरफ्तार।
SHARES

वनराई पुलिस ने हाल ही में एक बढ़ी ज्वैलरी शॉप में रॉबरी होने से पहले ही 3 लोगो को गिरफ्तार किया था। ठिक उसी आधार पर वनराई पुलिस ने मंगलवार को हथियार के साथ 2 लोगो को गिरफ्तार किया है। वनराई पुलिस द्वारा 2 ऐसे आरोपी पकड़े गए है जो उत्तर प्रदेश से असलहे लाकर मुंबई बेचने का काम करते थे और मौका देखकर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते थे।

मीरारोड में हुई मुलाकात

पकड़े गए आरोपियों में विकाश जागेश्वर शाहू उम्र 29 वर्ष पेशे से ऑटो रिक्सा ड्राइवर है। विकाश मीरारोड का रहने वाला है। दूसरा आरोपी उत्कर्ष श्रीवास्तव 22 वर्ष , यूपी के कानपुर का रहने वाला है। उत्कर्ष ढाई महीने पहले मुंबई आया था जहां उसकी मुलाकात मीरारोड में रहने वाला विकाश शाहु से हुई,  दोनो ने मिलकर हथियार बेचने का काम शुरू किया।

यह भी पढ़े- ठाणे में अचानक बादाम का पेड़ गिरने से युवक जख्मी, सीसीटीवी में घटना कैद!

पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले गोरेगांव वाइन शॉप मालिक की हत्या और लूट के मामले में तलाश जारी थी इसी दौरान पता चला कि कुछ लोग यूपी से हथियार लेकर आने वाले है। इसी खबर के आधार पर वनराई पुलिस ने डीसीपी विनय राठौड़ और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्योतशना रासम के नेतृव में टीम बनाकर जाल बिछाया गया। जहां 17 जुलाई की रात 9 बजे ट्रेप लगाकर पहले से बैठी पुलिस दोनो आरोपियो को राम मंदिर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

20 जुलाई तक पुलिस कस्टडी

पुलिस को खबर मिली कि 2 लोग अथियार के साथ राम मंदिर के पास घूम रहे है। जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनो को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 2 देशी पिस्टल और 4 मैगजीन 20 जिंदा का कारतूस बरामद किया गया है।वनराई पुलिस ने धारा 325 आर्म्स एक्ट के तहत दोनों पर मामला दर्ज किया है। जहां आज दोनो आरोपीयों को कोर्ट में पेश किया गया जिनको 20 जुलाई तक पुलिस कस्टडी मिली है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें