इस शख्स ने महिलाओं की पीठ पर हाथ लगाकर बनाए 63 वीडियों


इस शख्स ने महिलाओं की पीठ पर हाथ लगाकर बनाए 63 वीडियों
SHARES

मुंबई को दुनिया के महिलाओं के लिए दुनियां के सबसे सुरक्षित शहरो में से एक माना जाता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो महिलाओं के साथ छेड़खानी करना अपना टाईमपास समझते है और उन्हे इसमें मजा भई आता है। ऐसे लोग ना ही सिर्फ समाज के लिए बल्की अपने घर परिवारवालों के लिए भी कभी भी खतरा बन सकते है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुंबई में जहां विनय नायर नाम के एक शख्स ने बैकलेस ब्लाउज पहने महिलाओं की पीठ पर हाथ लगाकर उनका वीडियों तैयार कर उन्हे अपने इंस्टाग्राम उकाउंट पर डालता था। इसने अभी तक ऐसे 63 वीडियों बनाए है।


नई दुनियां में छपी खबर के अनुसार यह शख्स सड़कों पर गलत तरीकों से महिलाओं की पीठ छूने के वीडियो बनाता है। अफसोस की बात है कि उसके 1,744 फॉलोअर्स भी हैं। इस मामले की जानकारी उस वक्त सामने आई, जब फेसबुक यूजर अंगद गुमुराजू को ऑनलाइन ब्लाउड डिजाइन सर्च करने के दौरान यह प्रोफाइल मिला। इसे अपने एकाउंट पर शेयर करते हुए अंगद ने लिखा, मैं कुछ दिनों पहले ब्लाउज की डिजाइन की तलाश कर रहा था और मुझे यह प्रोफाइल मिला।

हालांकी अब इसका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किया जा चुका है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें