घर में गांजे की खेती, पकड़ा गया मुख्य आरोपी

इस आरोपी का नाम फ्रेनिक्स राजैया (26) है। पूछताछ में इसने और भी चौकानें वाले खुलासे किये।

घर में गांजे की खेती, पकड़ा गया मुख्य आरोपी
SHARES

अभी कुछ दिन पहले चेंबूर के माहुल में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जो अपने घर में हाईटेक लैब बना कर गांजा उगाया करता था इस मामले में मुख्य आरोपी फरार हो गया था अब पुलिस ने उस मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है इस आरोपी का नाम फ्रेनिक्स राजैया (26) है पूछताछ में इसने और भी चौकानें वाले खुलासे किये।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा 
पुलिस की पूछताछ में आरोपी फ्रेनिक्स राजैया ने बताया कि, वह घर में ही एक तरह से गांजा की खेती करता था, वो यह खेती 'हाइड्रोपोनिक ग्रो' यंत्र की सहायता से खेती करता था यही नहीं पूछताछ में राजैया ने आगे बताया कि, उसने सबसे पहले वेबसाइट से इन सारी चीजों का पता लगाया और विदेश जाकर गांजे का बीज लाया। उसने आगे बताया कि, बीजों का भुगतान उसने क्रिप्टो करेंसी 'बिटकॉइन' में किया था

अब पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि आखिर फ्रेनिक्स राजैया को 'बिटकॉइन' कहां से मिला और इस मामले की जड़ और कितनी गहरी है?

आपको बता दें कि, माहुल इलाके में पुलिस जब गस्ती पर थी तभी एक व्यक्ति हाथो में बैग लेकर संदिग्ध रुप से घूमता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो वह भागने लगा इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करके उसे पकड़ा और जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके बैग में गांजा मिला। इसके बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हुआ

पढ़ें: मुंबई: विदेशी तकनीकी से घर में करते थे गांजे की खेती, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें