वाट्सएप से सावधान


वाट्सएप से सावधान
SHARES

सोशल मीडिया जहाँ एक तरफ सुविधाजनक है तो वहीँ दूसरी तरफ काफी नुकसानदेह भी है।जरा सी भी लापरवाही किसी की भी जिंदगी बर्बाद कर सकती है। मुंबई की एक लड़की को वाट्सएप पर अपना फोटो डालना काफी महंगा पड़ गया। अंततः इस मामले में पुलिस की मदद लेनी पड़ी।

मुंबई के मुलुंड ईलाके में रहने वाली एक लड़की शीना (नाम बदला हुआ) ने अपने वाट्सएप पर अपना फोटो अपलोड किया था। लेकिन शीना की फोटो को किसी ने 'पड़ोसन का अड्डा' नामके अश्लील फेसबुक पेज पर अपलोड करके उसका फोन नंबर भी पेज पर डाल दिया। यही नहीं अलग नाम से शीना का फेसबुक अकाउंट भी बना दिया गया। इसके बाद शीना को कई अश्लील फोन और मैसेज आने लगे।

दो महीने में शीना ने हजारों फोन नंबर ब्लॉक किया। उसके बाद भी अश्लील मैसेज और फोन आने बंद नहीं हुए। थक हार कर शीना ने मुलुंड पुलिस स्टेशन में इस बात की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस की धीमी जाँच के कारण आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर है। यही नहीं हद तो तब हो गई जब पुलिस ने इस मामले में शीना को किसी प्राइवेट साइबर कंसलटेंट से मदद लेने की सलाह दी।

तीन महिना बीत जाने के बाद भी आरोपी अभी तक पुलिस की पहुंच से काफी दूर है। शीना को अभी भी अश्लील फोन कॉल और मैसेज आ रहे हैं।

सवाल उठता है कि अपने आप को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पुलिस में से एक कहने वाली मुंबई पुलिस की ऐसी लापरवाही कई सवाल खड़े करता है। महिला सशक्तिकरण का नारा देने वाली फडणवीस सरकार के शासन में इस तरह की घटना समाज पर एक कला धब्बा है जिसे प्रशासन को साफ़ करना ही होगा।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें