चलती ट्रेन में महिला के सामने हस्तमैथुन, रेलवे की लापरवाही भी आई सामने


चलती ट्रेन में महिला के सामने हस्तमैथुन, रेलवे की लापरवाही भी आई सामने
SHARES

एक बार फिर से चलती ट्रेन में एक लड़की के सामने एक गरदुल्ले ने हस्तमैथुन करने की खबर सामने आई लेकिन इससे भी दुःख की बात यह है कि एक युवक ने गरदुल्ले का वीडियो बना कर रेलवे में मामला दर्ज कराना चाहा तो उसे जीआरपी, आरपीएएफ एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन दौड़ाती रही लेकिन मामला दर्ज नहीं किया। अंत में युवक ने जब फेसबुक पर इस  पूरी घटना को पोस्ट किया तो जीआरपी ने मामला दर्ज किया। चलती ट्रेन में गरदुल्लों द्वारा अकेली महिलाओं या लड़कियों को देख कर हस्तमैथुन की घटना पर विराम क्यों नहीं लग रहा है इसका जीता जगता उदाहरण रेलवे की लापरवाही है।


क्या था मामला? 
जिस शख्स ने वीडियो बनाया उनका नाम जितेंद्र सुधीर उतेकर है, मराठी भाषा में सारी घटना को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए उतेकर ने लिखा है कि वे शुक्रवार दोपहर को मुंबई के छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस से पनवेल जाने वाली 2:42 बजे की लोकल ट्रेन उन्होंने पकड़ी। वे महिलाओं के लिए आरक्षित महिला डब्बे के ठीक आगे वाले फर्स्ट क्लास के डब्बे में यात्रा कर रहे थे। जब ट्रेन मस्जिद स्टेशन पहुंचने वाली थी तभी यात्रियों ने एक महिला की चीख सुनी। जब सभी ने महिला डिब्बे की ओर देखा तो डिब्बे में एक महिला के बगल में लगभग 20 साल का लड़का बैठा था, और वह अपने पैंट की चैन बंद कर रहा था। जब उतेकर ने महिला से पूछा की, क्या हुआ? तो महिला ने कहा कि ,"He is doing something very bad with Me. इसके बाद उतेकर उस गरदुल्ले की वीडियो बनाने लगे, यही नहीं गरदुल्ले ने उतेकर को देख लेने की धमकी भी दी, लेकिन उतेकर बिना डरे वीडियो बनाते रहे। इतने में मस्जिद स्टेशन आ गया और वह गर्दुल्ला चलती ट्रेन से उतर कर भाग गया।  

उतेकर आगे जिक्र करते हैं कि महिला काफी डर गयी थी, उन्होंने उसके साथ चलकर पुलिस में कम्प्लेन लिखाने की बात कही लेकिन महिला लगातार रोये जा रही थी, वह शिकायत लिखाने की स्थिति में नहीं थी।

पुलिस की लापरवाही
हालांकि उतेकर ने वडाला पुलिस स्टेशन में जाकर वहां जीआरपी को सारी बात बताई और वीडियो के आधार पर कंप्लेन दर्ज करने को कहा, लेकिन वहां की जीआरपी ने 'उनका क्षेत्र' नहीं होने के कारण कंप्लेन नहीं लिखी और उन्हें सीएसएमटी जाने को कहा। इसके बाद उतेकर सीएसएमटी गए, लेकिन वहां जीआरपी ने यह कह कर कंप्लेन लिखने से मना कर दिया कि पीड़ित महिला को साथ में ले आओ।

आखिरकार उतेकर ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और फेसबुक पर सारी घटना का जिक्र किया, इसके बाद मामला बढ़ता देखा शुक्रवार को जीआरपी ने इसमें केस दर्ज कर लिया।
 

कब सुधरेगी रेलवे?
अब पुलिस मस्जिद रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को ढूंढने की बात कर रही है, लेकिन इस पूरी घटना में रेलवे जीआरपी की लापरवाही एक बार फिर सामने आ गयी। वडाला जीआरपी जीरो एफआईआर दर्ज करके मामले को सीएएसएमटी रेफर कर सकती थी लेकिन उन्होने अपना पीछा छुड़ाने के लिए मामले में दखल देना ही उचित नहीं समझा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें