क्वारंटीन सेंटर में महिला से छेड़छाड़, एक गिरफ्तार


क्वारंटीन सेंटर में महिला से छेड़छाड़, एक गिरफ्तार
SHARES

कोरोना महामारी से लड़ रही मुंबई में कुछ ऐसी भी खबरें आती रहती हैं जो परेशान कर देती हैं। मुंबई के मलाड इलाके में कोरोना मरीज़ों के लिए बने क्वारंटाइन सेंटर में एक महिला के साथ क्वारंटाइन सेंटर में ही काम करने वाले एक शख्स द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। महिला के परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बाद आखिर कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि इसी मामले में एक और शख्स के भी शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार घटना 15 जून की है। मलाड पश्चिम की रहने वाली पीड़िता को फोन आया , फोन करने वाले ने कहा कि वह BMC कर्मचारी है। उसने आगे कहा कि, महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव है इसीलिए उसे एक दिन क्वारंटीन सेंटर में रहना पड़ेगा।

कोरोना पॉजिटिव बताकर उसे क्वारंटीन सेंटर में बुलाया गया था। वहां जाने पर आरोपियों ने बताया कि युवती कोरोना पॉजिटिव नहीं है और उसे एक दिन रख कर अगले दिन सुबह छोड़ दिया जाएगा।

पीड़ित महिला का आरोप है कि उस क्वारंटीन सेंटर के केर्मचारियों ने उसके साथ उस समय छेड़छाड़ की जब वह अकेली थी।

अगले दिन जब महिला को उसके घर वाले लेने आये तो महिला ने घर वालों को सबकुछ बता दिया। इसके बाद महिला के घर वालों ने आरोपियों के खिलाफ बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस के मुुताबिक एक आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया था। अदालत ने आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बीएमसी का कर्मचारी नहीं है, बल्कि वह एक प्राइवेट ठेकेदार के जरिए यहां काम करता था। दूसरे आरोपी के बार में पुलिस की जांच शुरू है।

इस घटना के बाद से ही क्वारंटीन सेंटर में मौजूद तमाम युवतिओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठने लगे हैं।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें