बच्चे को चुरा कर बेचने वाली महिला गिरफ्तार


बच्चे को चुरा कर बेचने वाली महिला गिरफ्तार
SHARES

निर्मल नगर पुलिस ने जाहिर दिन मोहम्मद शेख (45) नामकी एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला ने 3 साल की एक बच्ची को चुरा कर उसे साढ़े तीन हजार रूपये में बेच दिया। पुलिस को आशंका है कि जाहिरा ने कई बच्चों को चुरा कर बेचा है।

फरवरी महीने में बांद्रा पूर्व के बेहराम पाड़ा में रहने वाली शिफा शेख (3) नामकी एक बच्ची अपने घर के पास खेलते खेलते अचानक गायब हो गई थी। पास ही लगे जब सीसीटीवी का फुटेज चेक किया गया तो उसमें एक महिला नजर आई जो शिफा का हाथ पकड़ कर उसे अपने साथ ले जा रही थी।  

पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू की। शक के आधार पर पुलिस ने बांद्रा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। पुलिस को उसमें शिफा उस महिला के साथ नजर आई। वह महिला शिफा को लेकर सीएसटी जाने वाली ट्रेन में चढ़ी थी। पुलिस ने जब और जांच की तो पता चला की महिला शिफा को लेकर किंग्स सर्कल स्टेशन पर उतरी। पुलिस ने अपने सूत्र को किंग्स सर्कल एरिया में लगाया। कई दिनों तक जांच करने के बाद भी पुलिस को शिफा का कोई क्लू नहीं मिल रहा था। लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी। आखिकार पुलिस को शिफा की गुप्त सूचना मिली।  सुचना के आधार पर जब पुलिस ने एक घर पर छापा मारा तो वहां उनको शिफा मिली। साथ ही शिफा को अपनी बेटी बताने वाले गुलशनजहां फहीम अंसारी (32) और उसका पति फहीम अंसारी (32) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब इन दोनों से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो इन्होने बताया कि शिफा को जाहिर से साढ़े तीन हजार रूपये में ख़रीदा था।

इस बारे में जांच अधिकारी विजय धोत्रे ने बताया कि हमने जाहिरा को मुंबई और मुंबई के बाहर भी ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली, हमें सुचना मिली कि जाहिर अपने घर बांद्रा आई है। उसके बाद पुलिस ने निर्मल नगर, खेरवाडी, बेहरामपाड़ा जाहिरा की तलाश की, आखिर तीन दिन बाद जाहिरा पुलिस के  हत्थे चढ़ गई। पुलिस ने जाहिर को मंगलवार को कोर्ट में हाजिर किया जहां कोर्ट ने जाहिर को 16 तारीख तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश सुनाया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें