वाट्सएप्प पर घर वालों को भेजा सुसाइड नोट, उसके बाद उठाया ऐसा कदम


वाट्सएप्प पर घर वालों को भेजा सुसाइड नोट, उसके बाद उठाया ऐसा कदम
SHARES

गोरेगांव पूर्व में रहने वाले 24 वर्षीय युवक ने चूहे मारने वाले दवा पीकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति का नाम शमूवेल घोरपड़े था। घोरपड़े ने आत्महत्या करने से पहले वाट्सएप्प पर सुसाइड नोट लिख कर अपने परिवार वाले और मित्रों को भेजा था।

अशोक नगर में रहने वाले शमूवेल घोरपड़े के नींद उस समय उड़ गई जब उन्होने घोरपड़े द्वारा भेजा गया यह वाट्सएप्प मैसेज पढ़ा। मैसेज में लिखा था कि 'मैं आत्महत्या कर रह हूं, मैं अपनी जान दे रहा हूं. इसका जवाबदार कोई नहीं है।'

घर वालों ने बताया कि शमूवेल का यह मैसेज रविवार की सुबह 4:30 बजे आया था। इस मैसेज के बाद घर वालों ने शमूवेल की काफी तलाश की, लेकिन शाम तक शमूवेल का कोई पता नहीं चला। काफी ढूंढने के बाद घर वालों को शमूवेल एक रिक्शे में मिला। घर वालों ने तत्काल शमूवेल को वनराई पुलिस ले गए। वनराई पुलिस ने शमूवेल की जांच के लिए उसे बाल ठाकरे ट्रॉमा केयर सेंट्रल ले आए, जहां डॉक्टरों ने उसकी मेडकल जांच की। जांच में शमूवेल घोरपड़े की सारी रिपोर्ट नार्मल आई। घरवालों ने राहत की सांस लेते हुए उसे घर लेकर आ गए।

रविवार रात के समय अचानक शमूवेल को उल्टियाँ आना शुरू हो गयी। उसकी हालत को देखते हुए घर वालों ने उसे तत्काल स्थानीय डॉक्टर के पास ले गये। डॉक्टर ने घरवालों को सिद्धार्थ हॉस्पिटल ले जाने को कहा। घरवाले शमूवेल घोरपड़े को तुरंत सिद्धार्थ हॉस्पिटल लाकर आये। यहां डॉक्टरों ने शमूवेल घोरपड़े की जांच की और बताया कि शमूवेल के शरीर में पूरी तरह से जहर फ़ैल गया है। आखिरकार उपचार के बाद भी डॉक्टर शमूवेल घोरपड़े को नहीं बचा सके और मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी।

वनराई पुलिस ने बताया कि शमूवेल घोरपड़े एक लड़की से प्यार करता था और उसके साथ शादी करना चाहता था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाने के कारण उसने यह कदम उठाया। साथ ही ट्रॉमा सेंटर की रिपोर्ट पर भी सवाल उठ रहे हैं कि जहर पीन के बाद भी रिपोर्ट कैसे नार्मल आ गयी?


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

  







Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें