मुंबई - लोकल ट्रेन मे स्टंट का एक और वीडियो वायरल

वीडियो मे साफ दिख रहा है की कैसे शख्स ने प्लेटफार्म पर लोकल ट्रेन के पहुंचने से पहले ही ट्रेन से छलांग लगा दी

मुंबई - लोकल ट्रेन मे स्टंट का एक और वीडियो वायरल
SHARES

मुंबई मे लोकल ट्रेन मे स्टंट मारने के कई मामले लगातार सासने आते जा रहे है। रेलवे इस स्टंट करनेवाले युवको पर कार्रवाई तो करती है लेकिन इस कार्रवाई के  बाद भी रेलवे मे स्टंट के वीडियो बार बार सामने आते रहे है।  अब एक बार फिर से एक स्टंट का वायरल वीडियो सामने आया है। (youth jumped from the local train before reaching the platform in viral video)

मुंबई की लोकल ट्रेन में इस युवक के स्टंट का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक ट्रेन के बाहर चौखट पकड़कर स्टंट कर रहा है। प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले ही युवक ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। इस युवक ने लोकल ट्रेन में लटककर कुर्ला से मानखुर्द तक का सफर किया। 

वायरल वीडियो में ट्रेन बेहद तेज रफ्तार से दौड़ती नजर आ रही है। ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले युवक पायदान के नीचे चला गया और वह खतरनाक तरीके से नीचे कूद गया। वह व्यक्ति रास्ते में ट्रेन से उतरने ही वाला थ। जैसे ही ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई, शख्स ट्रेन से नीचे कूद गया। गनीमत यह रही कि ट्रेन की गति अधिक नहीं थी। अगर रफ्तार अधिक होती तो युवक भयानक हादसे का शिकार हो जाता।

पुलिस कार्रवाई का आश्वासन

इस वीडियो के सामने आने के बाद रेलवे ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया है। रेलवे प्रशासन ने सेंट्रल रेलवे आरपीएफ को कार्रवाई करने को कहा है। इसके बाद सेंट्रल रेलवे आरपीएफ ने इस मामले को रेलवे सुरक्षा बल मुंबई डिवीजन के संज्ञान में लाया।

आरपीएफ ने कहा की मामले को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े-  इरशालवाड़ी त्रासदी में लापता 57 व्यक्तियों के परिजनों को सांत्वना अनुदान

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें