Advertisement

ईद उल-फ़ित्र


ईद उल-फ़ित्र
SHARES

देशभर में सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही धूम धाम से ईद मना रहे है।ईद उल-फ़ित्र मतलब रमजान ईद पाक महिने रमजान के खत्म होने के बाद मनाया जाता है। इद के दिन सबसे पहले लोग मस्जिद में जाकर नमाज अदा करते है। रविवार को मरकजी चांद समिति के अध्यक्ष मौलाना खालीद रशीद फिरंगी महली ने सोमवार को देशभर में ईंद मनाने का एलान किया।

कुर्ला इलाके में दिखा अलग उत्साह

कुर्ला इलाके में सभी मुस्लिम भाईयों ने ईद के दिन सबसे पहले नमाज अदा किया। कुर्ला स्थानक के बाहर भी लोगो ने नमाज अदा की। मौलाना जुलफाकर ने सभी को ईद की दुआ थी। पुलिस ने भी इस मौके पर खास बंदोबस्त भी किए थे।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें