Advertisement

मुंबई में 211 फर्जी स्कूल, सबसे अधिक गोवंडी में

ऐसा भी प्रावधान है कि जिस स्कूल में बच्चे पढ़ रहे हो अगर स्कूल फर्जी निकल जाता है तो ऐसे स्कूलों के बच्चों को नजदीकी किसी वैध स्कूल में एडमिशन दे दिया जाता है।

मुंबई में 211 फर्जी स्कूल, सबसे अधिक गोवंडी में
SHARES

बीएमसी की तरफ से मुंबई में चल रहे 211 स्कूलों की एक लिस्ट जारी की है जिन्हें फर्जी बताया गया है। साथ ही इन सभी स्कूलों को जल्द से जल्द बंद करने का आदेश दिया गया है। साथ ही यह अपील भी की गयी है कि इन स्कूलों में बच्चो का एडमिशन न करें।

बीएमसी की तरफ से हर साल फर्जी स्कूलों की लिस्ट जारी की जाती है। जहां इस बार इस लिस्ट में कुल 211 फर्जी स्कूल हैं तो वहीं पिछली बार यह संख्या 231 थी। हालांकि पिछली बार की तुलना में इस बार संख्या जरूर कम है लेकिन आंकड़ें फिर भी चिंताजनक हैं।

इन फर्जी स्कूलों में हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और उर्दू मीडियम के स्कूल शामिल हैं। इस लिस्ट के मुताबिक फर्जी स्कूलों की संख्या सबसे अधिक गोवंडी इलाके में है।

नियम के अनुसार कोई भी स्कूल खोलने के पहले राज्य सरकार के साथ-साथ बीएमसी की मंजूरी लेना अनिवार्य होता है। नियम का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाती है। इसके साथ ही अपने-अपने इलाके में बीएमसी स्कूलों की जांच कर उनके फर्जी और वैध होने की जानकारी जुटाती है साथ ही फर्जी स्कूलों को तत्काल बंद करने का आदेश जारी करती है।

ऐसा भी प्रावधान है कि जिस स्कूल में बच्चे पढ़ रहे हो अगर स्कूल फर्जी निकल जाता है तो ऐसे स्कूलों के बच्चों को नजदीकी किसी वैध स्कूल में एडमिशन दे दिया जाता है।

इस बारे में शिक्षा अधिकारी महेश पालकर ने कहा कि बीएमसी की लिस्ट ने जिन स्कूलों के नाम है उन स्कूलों को इसी अप्रैल महीने तक मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट को शासन के पास जमा कराना अनिवार्य है, अगर जो स्कूल ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें फ़र्जी मान लिया जाएगा और बंद करा दिया जाएगा।

बीएमसी की लिस्ट में फर्जी स्कूलों की संख्या

विभाग - अनधिकृत स्कूल

एफ दक्षिण -9

एफ उत्तर - 13

एच पूर्व -3

के पूर्व - 4

के पश्चिम - 5  

पी पश्चिम - 4

पी उत्तर - 2

आर उत्तर -2 

आर मध्य -4

आर साउथ -2

एल - 14

एम पूर्व - 56

एम पश्चिम - 4

एफ साउथ -1

आर साउथ -1

एम पूर्व -3

एन - 3

उत्तर -3

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें