Advertisement

अब शिक्षक भी होंगे हाईटेक


अब शिक्षक भी होंगे हाईटेक
SHARES

मुंबई - डिजिटल इंडिया उपक्रम के अंतर्गत राज्य के सभी स्कूल अब वाई-फाई से लैश होंगे। इस टेक्नोसेवी युग में अब डिजिटल इंडिया पर जोर दिया जा रहा है। अब परंपरागत ब्लैक बोर्ड का जमाना गया, अब डिजिटल ब्लैकबोर्ड का जमाना आया है। इस बदलते युग को देखते हुए अब शिक्षकों ने भी तैयारी कर ली है। राज्य के 2 हजार 306 शिक्षकों ने शैक्षणिक ऐप, 5 हजार से अधिक शैक्षणिक वीडियो खुद ही बनाए हैं। यही नहीं अनेक शिक्षकों ने वेबसाइट बनाकर ब्लॉग भी करने लगे हैं। स्कूलों में वाई-फाई होने से ई-शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और इससे शिक्षा और भी आसान होगी। शिक्षकों के लिए ई-साहित्य किस तरह से उपयोगी हो सकता है इसके लिए शिक्षा विभाग ने ‘एकस्टेप’ नामक संस्था से बातचीत भी की है। पाठ्य पुस्तकों के विषय अब ई-साहित्य पर भी उपलब्ध होंगे इसके लिए http://community.ekstep.in नाम की वेबसाइट बनाई गयी है। इस अवसर पर शिक्षक विभाग की उपसचिव डॉ. सुवर्ण खरात ने कहा कि ई-साहित्य से शिक्षा को और भी सरल और उपयोगी बनाया जायेगा, जिससे शिक्षक इसका अधिक से अधिक उपयोग कर सकेंगे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें